Arvind Kejriwal : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सीएम पद से बर्खास्तगी के बाद दिल्ली में सियासी भूचाल आ गया है. वहीं अब सीएम के इस फैसले को लेकर समाज सेवक अन्ना हजारे (Arvind Kejriwal) की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. अन्ना हजारे ने अरविंद के साथ मिलकर अनशन भी किया था. इस बीच महाराष्ट्र के रहने वाले अन्ना हजारे की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. अन्ना हजारे ने कहा कि मैंने पहले कहा था कि समाज की सेवा करो, राजनीति में मत जाओ. बता दें अरविंद केजरीवाल ने अन्ना हजारे (Arvind Kejriwal) के साथ शामिल होकर सरकार विरोधी आंदोलन के बाद ही आम आदमी पार्टी का गठन किया था. इसके बाद वह दिल्ली के मुख्यमंत्री बने थे.
समाजसेवी अन्ना हजारे का Arvind Kejriwal पर बयान
अन्ना हजारे (Arvind Kejriwal) ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, ‘उस समय मैंने उन्हें बार-बार कहा की राजनीति में नहीं जाना च्चाहिए. समाज सेवा आनंद देता है, लेकिन उसके दिल में बात नहीं रही और आज जो था वह हो गया. अन्ना हज़ारे ने आगे कहा कि अब जो था, वह हो गया. अरविंद केजरीवाल के दिल में क्या है, मैं क्या जानता हूँ? बता दें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा देकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज कर दी. उन्होंने आज विधानसभा चुनाव आयोग से नवंबर में ही विधान सभा चुनाव की तैयारी करने का दावा करते हुए कहा.
Arvind Kejriwal छोड़ेंगे सीएम पद
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को कहा था कि वह दो दिन बाद अपना पद छोड़ देंगे और दिल्ली में समय पूर्व चुनाव की मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि जब तक लोग उन्हें विश्वसनीयता का प्रमाण पत्र नहीं देते, तब तक वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे. उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में फरवरी में चुनाव हो रहे हैं, लेकिन मेरी मांग है कि राष्ट्रीय राजधानी में महाराष्ट्र के साथ नवंबर में चुनाव हो. मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर उसी समय बैठूंगा, जब लोग मुझे ईमानदारी का प्रमाण पत्र देंगे.’
अग्निपरीक्षा देना चाहते हैं केजरीवाल
उन्होंने (Arvind Kejriwal) आगे कहा कि, ‘मैं जेल से बाहर आने के बाद अग्निपरीक्षा देना चाहता हूं. आरोप लगाया कि बीजेपी ने उन्हें विध्वंसकारी साबित करने की कोशिश की है. उन्होंने दावा किया कि विपक्षी पार्टी के लोगों को अच्छे स्कूल और मुफ्त बिजली गाड़ियां नहीं मिलीं क्योंकि वे विपक्ष में हैं. उन्होंने कहा, ‘हम ईमानदार हैं.’ दिल्ली में फरवरी में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. लेकिन इन सबके बीच दिल्ली में नए मुख्यमंत्री को लेकर हलचल तेज है.
कौन होगा दिल्ली का अगला सीएम
जब दिल्ली की मंत्री आतिशी ने पूछा कि अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा तो उन्होंने साफ कहा कि यह निर्णय पार्टी के प्रमुख दलों की बैठक में तय होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि आतिशी का भी सीएम (Arvind Kejriwal) कि रेस में नाम चल रहा है. इसके बाद चर्चा हो रही है कि दिल्ली का नया मुख्यमंत्री कौन होगा?
यह भी पढ़ें : मनीष सिसोदिया नहीं ये दिग्गज होगा दिल्ली का नया सीएम! अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान