Another Video Of The Highway Woman Involved In The Dhakad Sex Scandal Goes Viral
Another video of the highway woman involved in the Dhakad sex scandal goes viral

Dhakad: कुछ दिन पहले हाईवे और धाकड़ (Dhakad) सेक्स कांड की घटना से तो सभी वाकिफ होंगे, बुढ़ापे में बीजेपी नेता मनोहरलाल धाकड़ खुली सड़कों पर एक जवान लड़की के साथ रंगरेलिया करते नजर आए थे. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

यह वीडियो न सिर्फ वायरल हो गया है बल्कि पूरी दुनिया में इसकी चर्चा भी हो रही है. तो चलिए अब देखते हैं कि इस वायरल वीडियो में लड़की कैसे खुलेआम अपने बिजनेस का प्रचार कर रही है.

हाईवे गर्ल ने क्या कहा?

Indresh Kumar नाम के यूजर ने वीडियो शेयर किया जिसमें ‘धाकड़ (Dhakad) की हाईवे हीरोइन लुबना कुरैशी कह रही हैं कि मेरा शरीर मेरी पसंद है चाहे मैं हाईवे पर रहूं या ओयो में, आप कौन होते हैं मुझे रोकने वाले? पुलिस को उन्हें अश्लीलता फैलाने के आरोप में गिरफ्तार करना चाहिए था.

अगर फिल्म के हीरो को गिरफ्तार किया गया तो हीरोइन को क्यों छोड़ा गया? और इस पोस्ट को शेयर करते हुए ये भी लिखा गया की मुस्लिम औरत रोड पर धंधा कर रही है “मेरा जिस्म मेरी मर्जी”.

Also Read…पोर्न देखने की आदी हुई कानपुर की रीना, दोनों भतीजों संग बनाए संबंध, फिर पति…….

लोगों ने किए कमेंट्स

'मेरा जिस्म, मेरी मर्जी..' धाकड़ सेक्स कांड में शामिल हाईवे वाली महिला का एक और प्राइवेट Video हुआ वायरल

वीडियो शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा कि, ‘हाईवे की हीरोइन कह रही है ‘मेरा शरीर मेरी पसंद है, धाकड़ (Dhakad) की हाईवे फिल्म की हीरोइन लुबना कुरैशी कह रही है मेरा शरीर मेरी पसंद है, चाहे मैं हाईवे पर जाऊं या ओयो जाऊं…. तुम कौन होते हो मुझे रोकने वाले!’

वहीं एक अन्य ने लिखा कि, ‘हाईवे वाली घोड़ी’. पुलिस को उसे अश्लीलता फैलाने के आरोप में गिरफ्तार करना चाहिए। जब ​​एक पुरुष को उसी अपराध के लिए गिरफ्तार किया जाता है, तो महिला को क्यों नहीं गिरफ्तार किया गया?”

ये भी पढ़े :कौन हैं लुबना कुरैशी ? जिसने हाइवे पर धाकड़ के साथ किया सेक्स कांड………

Dhakad को मिली जमानत

मंदसौर जिले से गुजरने वाले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक बीजेपी नेता का आपत्तिजनक वीडियो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. इस वीडियो में खुलेआम सेक्स करते दिख रहे नेता की पहचान मनोहरलाल धाकड़ धाकड़ (Dhakad) के रूप में हुई है. उन्हें रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, लेकिन एक दिन बाद सोमवार को गरोठ अदालत से उन्हें जमानत मिल गई।

Also Read…ऋषभ पंत की चोट ने दिया पूरी टीम इंडिया को दर्द! टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले कर बैठे खुद को घायल

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...