Arvind Kejriwal Feels Bad When Called A Thief, Puts Forth His Views Before The Public

Arvind Kejriwal : दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) जंतर-मंतर पर जनता की अदालत में आए. अरविंद ने खुद को जनता कि अदालत में पेश किया है. जनता की अदालत में आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय नेता अरविंद केजरीवाल अपनी बात रखी हैं. अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा देते हुए कहा था कि वो जनता की अदालत में जाएंगे. उन्होंने कहा था कि वे सीएम की कुर्सी पर तभी बैठेंगे जब जनता उन्हें सत्यता का प्रमाण पत्र देगी. अरविंद कहा कि आज जब भी उन्हें घटिया या चोर कहा जाता है, तो उन्हें दुख होता है, क्योंकि उन्होंने कभी भी राजनीति में पैसा कमाने का लक्ष्य नहीं रखा.

Arvind Kejriwal जनता की अदालत में हुए पेश

Arvind Kejriwal

अरविंद (Arvind Kejriwal) ने कहा कि अगर उन्हें पैसा मिलता है, तो वह कर अधिकारी की नौकरी से राजनीति में नहीं आते. उन्होंने कहा कि, ‘पिछले 10 सालों में मैंने कुछ भी नहीं कमाया, सिर्फ जनता का प्यार कमाया है. अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि मेरे खिलाफ साजिश रची गई थी. मेरे नेताओं को जेल भेजा गया. मैं देश बदलने के लिए आया हूं, मैं कुछ गलत करने नहीं आया. हमें चुनौती दी गई.

2013 में ईमानदारी से चुनाव लड़ा जबकि लोग कह रहे थे हमारी ज़मानत ज़ब्त होगी. लेकिन पहली बार में ही सरकार बनी. सरकार बनने के बाद दिल्ली में बिजली, पानी, बस यात्रा मुफ्त, बच्चों की शिक्षा सब मुफ्त कर दिया.’

अरविंद ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया

Arvind Kejriwal

नवरात्रि में सीएम के घर को छोड़ेंगे अरविंद केजरीवाल

 Arvind Kejriwal

पूर्व सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि, ‘बीजेपी को लगा कि अरविंद केजरीवाल को आरोपी घोषित कर दो. उन्होंने हमारी पार्टी के बड़े नेताओं को जेल में डाल दिया. जैसे ही नवरात्रि आएगी मैं घर छोड़ दूंगा. आप में से किसी के घर ही आ कर मैं रहूँगा. सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री को सीएम आवास खाली करना पड़ेगा.

इसी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, आज मेरे पास रहने के लिए घर भी नहीं है. लोगों ने कहा कि मेरा घर ले लो, अभी श्राद्ध चल रहे हैं, मुख्यमंत्री आवास से निकलकर आपके घर आकर ही रहूँगा. मैंने सोचा था कि कोर्ट से जब तक बरी ना हो तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा.

Arvind Kejriwal नहीं मानेंगे हार

Arvind Kejriwal

कोर्ट में अंतिम चरण तक मैं लड़ता रहूँगा और इसलिए मैं जनता की अदालत में आया हूं. अगर मैं आरोपी हो जाऊं तो हजारों करोड़ लोगों के लिए चीजें मुफ्त देता क्या? मैं आज आप लोगों से पूछने आया हूं कि कौन चोर है? उन्होंने अपनी सरकार कि उपलब्धि बताते हुए बोला कि सरकार ने लोगों को ऐसी-ऐसी सुविधा दी जो उन्हें नहीं मिली. लोगों के लिए मुफ्त, बिजली, पानी, शिक्षा और बुर्जुगों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा दी.

भाजपा पर हमला करते हुए अरविंद (Arvind Kejriwal) ने कहा, हम विश्वसनीयता से सरकार चला रहे थे तो मोदी जी ने षड्यंत्र रचकर बड़े-बड़े नेताओं को जेल में डाल दिया.

जनता के घर में ही रहेंगे अरविंद केजरीवाल

Arvind Kejriwal

पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि ये वाला चुनाव मामूली चुनाव नहीं है. अरविंद केजरीवाल की अग्नि परीक्षा है. उन्होंने (Arvind Kejriwal) आगे कहा, अगर आपको लगता है कि अरविंद ईमानदार हैं तो वोट देना वरना मत देना. ये विश्वसनीयता का प्रतीक है पेटी का बटन तभी दबाना जब आपको लगेगा कि विश्वसनीयता का प्रतीक है.

यह भी पढ़ें : दिल्ली सीएम बनते ही आतिशी ने फ्री बिजली पर किया बड़ा ऐलान, 4 महीने के लिए बनाई ये खास योजना

"