Arvind Kejriwal'S Wife Sunita Kejriwal Came To His Rescue, Made Serious Allegations Against This Leader

Sunita Kejriwal : सुनीता केजरीवाल ने एक बार फिर कथित शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फंसाने का आरोप केंद्र सरकार पर लगाया है. सुनीता केजरीवाल ने एक वीडियो जारी किया है. जिसमें कईं तरीके से आरोप लगाए गए हैं. इस वीडियो में सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) दावा कर रही हैं कि अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के लिए सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी पर बयान बदलने का दबाव बनाया गया था. सांसद के बदले हुए बयान के बाद ही अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी संभव हो सकी है. सुनीता केजरीवाल ने कहा कि क्या आपको पता है अरविन्द केजरीवाल को क्यों गिरफ्तार किया गया है?

अरविन्द केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने लगाएं गम्भीर आरोप

Sunita Kejriwal

सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) ने वीडियो में कहा कि,

‘केजरीवाल जी को भारत के एक सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी (एमएसआर) के बयान पर गिरफ्तार किया गया है. यह आंध्र प्रदेश से सांसद हैं. 17 सितंबर 2022 को एमएसआर के घर ED की रेड पड़ी थी. उसमें उनसे पूछा गया कि क्या वह कभी अरविंद केजरीवाल से मिले हैं, तो उन्होंने कहा हां मैं 16 मार्च 2021 को दिल्ली सचिवालय में मिला था. दिल्ली में चैरिटेबल ट्रस्ट खोलना चाहता था इसके लिए अरविन्द केजरीवाल से मिला था.’

अरविन्द के खिलाफ जबरदस्ती गलत बयान लिए

Sunita Kejriwal

सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) जी ने बताया कि,

‘इसके लिए अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि भूमि का विषय उपराज्यपाल के पास है, आप आवेदन दे दीजिए हम देते हैं. वे खुद कह रहे हैं कि ये उनकी और केजरीवाल जी की पहली और आखिरी मुलाकात थी. अगर किसी को पैसे देने ही थे तो क्या वो 10-12 लोगों के सामने पहली ही मुलाकात में मांगेगा? जाहिर है सांसद के बेटे और परिवार को 5 महीने बुरे तरीके से बर्ताव किया गया. इसीलिए सांसद ने अपने बेटे को बचाने के लिए झूठा बयान दिया. और इस रिपोर्ट को देने के 2 दिन बाद ही सांसद के बेटे को बेल मिल जाती है. कोर्ट ने भी केजरीवाल को बेल देते हुए कहा कि ईडी ने बेल का लॉलीपॉप देकर बयान लिया, बिना किसी सबूत के.’

सुनीता (Sunita Kejriwal) ने कहा,

‘आपके बेटे केजरीवाल को एक गहरे राजनीतिक षडयंत्र का शिकार बनाया गया है. वो एक सामान्य, ईमानदार और कट्टर देशभक्त व्यक्ति हैं. अगर आज आप उनके साथ नहीं खड़े हुए, तो इस देश में कईं ईमानदार लोग कभी राजनीति में नहीं आएंगे. क्या मोदी जी कैबिनेट के साथ ठीक कर रहे हैं? सांसद मंगुटा रेड्डी ने ईडी को जो पहले दो बार बयान दिया, वह ईडी को पसंद नहीं आए.

इसके बाद ईडी ने उनके बेटे को गिरफ्तार कर लिया और पांच महीने तक जेल में रखा. बेटे और परिवार की हालत को देखते हुए मंगुटा रेड्डी ने अपना बयान बदल दिया और जो ईडी चाहती थी, उसने अपने बयान में बोला और इसके बदले में मंगुटा रेड्डी के बेटे को जमानत दे दी.’

वीडियो बनाकर देश कि जनता से की साथ देने कि अपील

Sunita Kejriwal

सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) ने आरोप लगाया कि इन सभी बयानों से एक बात साफ हो गई कि उनके बेटे को जेल से निकालने के लिए एमएसआर ने झूठा बयान दिया. अदालत ने भी केजरीवाल जी (Sunita Kejriwal) को जमानत देते हुए यही माना कि प्रवर्तन निदेशालय ने जमानत का लॉलीपॉप देकर बयान लिया बिना किसी सबूत के ये सब हुआ. सुनीता ने कहा कि,

‘आपके बेटे केजरीवाल जी को एक गहरी राजनीतिक साजिश का शिकार बनाया गया है. वह एक सामान्य संपादकीय लिखे देशभक्त और कट्टर ईमानदार व्यक्ति हैं।.यदि आज आप उनके साथ नहीं खड़े हुए, तो इस देश में ईमानदार लोग कभी राजनीति में नहीं आएंगे. सुनीता केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली के बेटे अरविंद केजरीवाल को राजनीतिक साजिश का शिकार बनाया गया है.वह एक कट्टर ईमानदार व्यक्ति हैं और  देश के प्रति काफी वफादार है.’

बता दें दिल्ली के सीएम को इस बार भी कोर्ट की तरफ से राहत नहीं मिली है. (Sunita Kejriwal) और शराब घोटाले में वह अगले आदेश तक जेल में ही रहेंगे.

यह भी पढ़ें : पापा राजीव गांधी और दादी इंदिरा की तरह राहुल गांधी पर होने वाला है हमला? इन बयानों के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा 

"