Atishi-Hunger-Strike-Water-Minister-Atishi-Who-Was-On-Hunger-Strike-Deteriorated-Admitted-To-Icu

Atishi hunger strike: दिल्ली की जनता इन दिनों बूंद बूंद पानी को तरस रही है, ऐसे में दिल्ली वासियों की नजर जल मंत्री आतिशी के धरने (Atishi hunger strike) पर टिकी हुई थी क्योंकि वो हरियाणा से पर्य़ाप्त पानी की मांग को लेकर धरने पर बैठी थी। लोगों को उम्मीद थी की आतिशी के धरने के कारण उन्हें जल संकट से निजात मिलेगी लेकिन दिल्ली वासियों के लिए अब एक और बुरी खबर सामने आ रही है और वो बुरी खबर ये है कि चार दिन तक आनिश्तकालीन भूख हड़ताल के कारण जल मंत्री आतिशी की हालत काफी बिगड़ गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

अनशन पर बैठी आतिशी की बिगड़ी तबीयत

Atishi Hunger Strike
Atishi Hunger Strike

राजधानी के लोगों को जल संकट से निकालने के लिए  दिल्ली की जल मंत्री आतिशी शुक्रवार से जंगपुरा के सैनी चौपाल में अनिश्चितकालीन अनशन (Atishi hunger strike) पर बैठी हुई थी। आतिशी की हरियाणा सरकार से मांग थी कि दिल्ली को पर्य़ाप्त पानी दिया जाए। ताकी राजधानी के लोगों की पानी की प्यास बुझाई जा सके। लेकिन आतिशी की तबीयत सोमवार-मंगलवार के देर रात को अचानक बिगड़ गई । जिसकी वजह से उन्हें करीब 3 बजे LNJP अस्पताल में एडमिट करा दिया गया।

आम आदमी पार्टी ने मंगलवार सुबह एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी देते हुए बताया की आतिशी को ICU में भर्ती किया गया है। आपको बता दें कि आतिशी ने दावा किया था कि हरियाणा सरकार को 613MGD पानी भेजना होता है जबकि हरियाणा केवल 513MGD ही भेजता है, जिसके कारण दिल्ली में जल संकट की स्थिति उत्पन्न हुई है। आतिशी की मांग थी की हरिय़ाणा सरकार दिल्ली के हिस्से का 100 MGD पानी उन्हें जल्द से जल्द दे।

अनशन बंद करने का हुआ ऐलान

Atishi Hunger Strike
Atishi Hunger Strike

हरियाणा सरकार ने कोई अतिरिक्त पानी को दिल्ली वासियों के लिए नहीं छोड़ा है लेकिन शुगर लेवल गिरने के कारण अस्पताल में भर्ती हुई आतिशी ने अपना अनशन खत्म कर दिया है। इसकी जानकारी आप सांसद संजय सिंह ने दी है। उन्होंने बताया की तबीयत खराब होने के कारण आतिशी ने अनशन (Atishi hunger strike) खत्म करने का ऐलान कर दिया है। लेकिन अब विपक्षी पार्टियों के साथ आम आदमी पार्टी इस मुद्दे को संसद में उठाएगी।

इस मुद्दे पर जानकारी देते हुए संजय सिंह ने कहा “अनिश्चितकालीन अनशन पर फिलहाल विराम लगा दिया गया है। दिल्ली में मौसम भी काफी ठीक हो गया है और बारिश के कारण भी करीब 10 MGD पानी बढ़ा है, उम्मीद है कि बारिश के कारण स्तिथि पहले से बेहतर हो जाएगी। हालांकि विपक्षी दलों के साथ मिलकर आम आदमी पार्टी इस मुद्दे को संसद के सामने भी रखेगी”।

पानी को लेकर खूब हुई है राजनीति

Atishi Hunger Strike
Atishi Hunger Strike

दिल्ली में जल संकट को लेकर इस बार खूब राजनीति हुई है। एक तरफ आप ने हरियाणा सरकार पर आरोप लगाया कि उन्होंने जानबूझकर 100MGD पानी दिल्ली को कम दिया। तो उधर हरिय़ाणा की बीजेपी सरकार ने आम आदमी पार्टी के इन आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं को भ्रष्ट्राचार को छोड़कर दिल्ली के लोगों के लिए काम करना चाहिए । इसके साथ ही आतिशी के अनशन के दौरान आप नेता सौरभ भारद्वाज ने भी हरियाणा सरकार पर आरोप लगाया था की आतिशी के अनशन (Atishi hunger strike) के कारण हरियाणा ने पानी और कम कर दिया है।

सौरभ ने बताया कि पहले हरियाणा 100 एमजीडी पानी कम दे रहा था और अब हरियाणा 117 एमजीडी पानी कम दे रहा है। फिलहाल आतिशी का धरना भी खत्म हो गया है और मानसून भी जल्द ही दिल्ली में दस्तक देने वाला है ऐसे में अब माना यही जा रहा है कि दिल्ली की जनता को जल्द ही पानी की समस्या से निजात मिल सकती है।

जब 49 साल पहले इंदिरा गांधी ने कर दिया था ‘इमरजेंसी’ का ऐलान,चप्पे-चप्पे पर बैठा दिए थे अपने पहरेदार, देश में मच गया था बवाल 

"