Swati maliwal- पूरे देश में इन दिनों लोकसभा चुनाव की सरगर्मी छाई हुई है, वहीं राजधानी दिल्ली के राजनैतिक गलियारों में शुरू हुई उथल पुथल कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। दिल्ली में जारी सियासी संग्राम के बीच आम आदमी पार्टी की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही हैं। सीएम केजरीवाल के जेल से बाहर आने के बाद जहां कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी डेमैज कंट्रोल करके चुनाव में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है वहीं अब स्वाति मालिवाल (Swati maliwal) और सीएम केजरीवाल के पीए विभव कुमार के बीच जारी घमासान ने एक बार फिर से आम आदमी पार्टी के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ा दी हैं।
सीएम हाउस में छुपकर बैठा था आरोपी विभव

13 मई को सीएम केजरीवाल के कैंप ऑफिस में जो कुछ हुआ उसने दिल्ली के सियासों गलियारों का शोर बढ़ा दिया है। इस मामले को लेकर आप राज्यसभा सांसद स्वाति मालिवाल (Swati maliwal) और सीएम केजरीवाल के पीएस विभव कुमार आमने सामने हैं। स्वाति (Swati maliwal) ने विभव पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सीएम के कैंप कार्यालय पर उनके साथ मारपीट की है। जिसको लेकर पुलिस लगातार विभव की तलाश कर रही थी।
हालांकि पुलिस ने विभव के घर भी पहुंची थी लेकिन विभव वहां नहीं थे। वहीं आज शनिवार को पुलिस को इनपुट मिला की विभव सीएम हाउस में ही हैं। जिसके बाद पुलिस सीएम हाउस पहुंची और वहां से आरोपी विभव को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। लेकिन इस गिरफ्तारी के बाद सवाल ये भी खड़े होने लगें हैं कि क्या सीएम आरोपी विभव को अपने घर में छुपा कर बचाने का प्रयास कर रहे थे।
क्या है पूरा मामला

दरअसल ये पूरा मामला 13 मई का है। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालिवाल (Swati maliwal) ने सीएम अरविंद केजरीवाल के पीएस पर आरोप लगाए की जब वह सीएम के कैंप कार्य़ालय पहुंची तो विभव कुमार ने उनके साथ गाली गलौज और मारपीट की। पुलिस को दिए गए बयान में स्वाति (Swati maliwal) ने बताया की वह कैंप कार्य़ालय पर सीएम से मिलने के लिए गई थी, लेकिन वहां पर सीएम नहीं थे और उन्हें एक कमरे में बैठने के लिए कहा गया। कहे मुताबिक स्वाति (Swati maliwal) जब एक कमरे मे जाकर बैठ गई तब विभव कुमार आए और उनके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे।
इस दौरान उन्होंने और भी कई संगीन आरोप विभव पर लगाए हैं। वहीं पुलिस ने विभव के खिलाफ धारा 354, 506, 509 और 323 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इन धाराओं में अगर विभव दोषी पाए जाते हैं तो उन्होंने ज्यादा से ज्यादा पांच साल की सजा होगी। वहीं अगर पलिस विभव पर धारा 304 लगाती है और वो साबित हो जाता है तो विभव को 10 साल के लिए या आजीवन जेल में रहना पड़ सकता है।
‘आप’ ने स्वाति से झाड़ा पल्ला

चुनावी माहौल के बीच ये सब हो रहा है इसलिए इस मामले को राजनैतिक चश्में से भी देखा जा रहा है आम आदमी पार्टी ने तो इस घटना के पीछे बीजेपी का हाथ बताया है। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने अपने एक बयान में कहा कि स्वाति मालिवाल (Swati maliwal) से ये सब कुछ बीजेपी ने करवाया होगा। उन्होंने मांग उठाई की स्वाति मालिवाल (Swati maliwal) के कॉल रिकॉर्डिंग की जांच होनी चाहिए। साथ ही इस दौरान आतिशि ने कहा कि उन्हें सूत्रों से पता चला है कि पिछले कई महीनों से मालिवाल (Swati maliwal) बीजेपी के संपर्क में हैं।
23 साल बाद अनिल कपूर की इस फ्लॉप फिल्म का बनेगा सीक्वल, लीड में नजर आएगी रानी मुखर्जी