Mahua Moitra: तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है. बयान देते हुए उन्होंने सारी हदें पार कर दीं और कहा कि गृह मंत्री का सिर काटकर मेज पर रख देना चाहिए. महुआ ने यह बयान बंगाल में अवैध घुसपैठियों के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर दिया है. अपने भाषण में उन्होंने तर्क दिया कि अवैध घुसपैठ की पूरी ज़िम्मेदारी केंद्र सरकार और उसकी एजेंसियों की है.
PM ने लाल किले से क्या कहा?: महुआ

महुआ (Mahua Moitra) ने कहा, “मेरा उनसे साफ़ सवाल है. वो बस घुसपैठिया… घुसपैठिया… घुसपैठिया कह रहे हैं. हमारी सीमा की रखवाली करने वाली एजेंसी केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन आती है.” 15 अगस्त को प्रधानमंत्री ने लाल किले से कहा कि घुसपैठ हो रही है और उसकी वजह से जनसांख्यिकी बदल रही है. जब प्रधानमंत्री ये कह रहे थे, तो आगे की पंक्ति में बैठे गृह मंत्री उनकी बात सुनकर हंस रहे थे और तालियां बजा रहे थे.
उन्होंने कहा, “अगर भारत की सीमाओं की रक्षा करने वाला कोई नहीं है. अगर दूसरे देशों के लोग हर दिन सैकड़ों, हजारों और लाखों की संख्या में घुसपैठ कर रहे हैं और हमारी माताओं-बहनों पर नज़र रख रहे हैं, हमारी ज़मीनें छीन रहे हैं, तो सबसे पहले आपको अमित शाह का सिर काटकर मेज पर रखना चाहिए.”
Also Read…एशिया कप से पहले बोर्ड का सबसे बड़ा एक्शन, इस युवा गेंदबाज पर लगाया बैन
महुआ ने BSF पर भी उठाए सवाल

यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है जब मोदी सरकार ने भारत में रह रहे रोहिंग्याओं और बांग्लादेश से आए अवैध प्रवासियों को निकालने के लिए ‘ऑपरेशन पुशबैक’ शुरू किया है. महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि बीएसएफ यहां है. बीएसएफ क्या कर रही है? हम (स्थानीय लोग) बीएसएफ से डरते हैं. हमें यहाँ (बंगाल में) कोई घुसपैठ नहीं दिखती. उनकी टिप्पणियों से पता चलता है कि सीमा सुरक्षा में बीएसएफ की भूमिका पश्चिम बंगाल के स्थानीय लोगों की ज़मीनी हक़ीक़त से मेल नहीं खाती.
महुआ के बयान को लेकर संदीप मजूमदार नामक भाजपा कार्यकर्ता ने नदिया कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराकर उनके खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.
अमित शाह ने राहुल पर बोला हमला
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह असम के दो दिवसीय दौरे पर हैं. उन्होंने शुक्रवार को गुवाहाटी राजभवन की नवनिर्मित ब्रह्मपुत्र इकाई का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने नकारात्मक राजनीति शुरू कर दी है. उन्होंने घुसपैठियों बचाओ यात्रा शुरू की है. मतदाता सूची में बैठे घुसपैठिए चुनाव को दूषित करेंगे. अगर राहुल गांधी में ज़रा भी शर्म बची है, तो उन्हें प्रधानमंत्री मोदी और देश से माफ़ी मांगनी चाहिए।