Cylinder-Price-Reduce-In-Chhatisgarh-Govt

Cylinder Price : रसोई गैस घर की जरूरत वाली वस्तुओं में सबसे पहले पर आती है. क्योंकि भोजन पकाना बेहद जरूरी है और इसके लिए आजकल बिना गैस के सम्भव नहीं है. ऐसे में बढ़ती गैस सिलेंडर कि रेट (Cylinder Price) से सभी दुखी हैं. इससे मध्यम वर्ग और गरीब वर्ग को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. साथ ही आर्थिक दृष्टि से यह काफी कठिन हो जाता है. ऐसे में सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर धारकों को बड़ी राहत देते हुए अब इतनी सस्ती हुई गैस सिलेंडर (Cylinder Price) मिलने की खबर फटाफट दी है. मिली जानकारी के अनुसार अब सरकार जुलाई माह से गैस सिलेंडर की रेंज में कटौती और कमी देखने को मिल रही है.

जनता को मिल सकती है बड़ी राहत

Cylinder Price

दरअसल नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव से पहले भाजपा की विष्णु देव साय सरकार सस्ती गैस पाइपलाइन पर बड़ा दांव खेलने की तैयारी में है. बताया जा रहा है कि नवंबर-दिसंबर 2024 में नगरीय निकाय चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में गरीब वर्ग की महिलाओं को 500 रुपए में गैस (Cylinder Price) सप्लाई देने का वादा पूरा किया जा सकता है. यदि ऐसा हुआ तो यह योजना भाजपा के लिए चुनाव में काफी अच्छी साबित हो सकती है.

वहीं सबसे अहम 500 रुपए में गैस (Cylinder Price) देने का वादा किया गया था. चुनाव हुए छह महीने से अधिक बीत चुके हैं. ऐसे में लोगों की उम्मीदें बढ़ने लगी हैं. बुधवार को रायपुर में भाजपा की कार्यसमिति हुई है. कार्यसमिति में सीएम विष्णु देव साय ने 500 रुपए में गैस देने को लेकर बड़े संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि हम छत्तीसगढ़ में जल्द ही लोगों को 500 रुपए में गैस देंगे. हालांकि सीएम विष्णु देव साय ने इसे लेकर कोई निश्चित समय तय नहीं किया है. इतना जरूर कह दिया है कि हम जल्द ही इस योजना को लागू करेंगे.

छत्तीसगढ़ सरकार जल्द पूरा कर सकती है अपना वादा

Cylinder Price

ऐसे में अनुमान है कि सरकार इस साल ही गैस पाइपलाइन बिछाने की योजना शुरू कर सकती है. नई सरकार बनते ही राज्य की सरकार ने चुनाव से पहले महिलाओं से महतारी वंदन योजना की बात की थी. बता दें कि छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत तक नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव होने वाले हैं. इनके कारण सरकार ने तैयारियां तेज कर दी है. वहीं चुनाव में भाजपा अपने प्रदेश में अच्छा प्रदर्शन करना चाहती है. इनके साथ बीजेपी छत्तीसगढ़ के इस चुनाव में बड़ा दांव खेल हो सकता है. प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले लोगों को घरेलू सब्सिडी 500 रुपए (Cylinder Price) में दे सकती है.

छत्तीसगढ़ कि जनता को 500 में मिलेगा सिलेंडर

Cylinder Price

छत्तीसगढ़ में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आगामी चुनाव लगभग तय हैं. छत्तीसगढ़ में मोदी की पूरी सरकार लगातार काम कर रही है. मंचों के माध्यम से इस बात का भी जिक्र किया जा रहा है कि मोदी की गारंटी का मतलब सरकार कि गारंटी है. वही सरकारी गैस सब्सिडी (Cylinder Price) को लेकर किए गए वादे पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है.

बता दें इससे पहले छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा ने वादा किया था कि हम 500 रुपए में गैस देंगे. लेकिन अब सरकार के वादे को पूरा करने का वक्त आ गया है. अब देखना यह है कि जनता को कब से इसका लाभ मिलना शुरू हो सकता है.

यह भी पढ़ें :  मतगणना से पहले मोदी सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, गिरे एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम

"