Delhi-Cm-Atishi-Say-Low-Electric-Bill-State
Delhi CM Atishi : आम आदमी पार्टी द्वारा चुनी गई दिल्ली कि नई मुख्यमंत्री आतिशी (Delhi CM Atishi) ने पद कि शपथ लेते ही अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. उन्होंने शुक्रवार को एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया था. जिसमें उन्होंने अपनी सरकार कि उपलब्धता और विपक्षी पार्टी कि सरकार पर तीखे प्रहार किए हैं. दिल्ली कि मुख्यमंत्री आतिशी ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बीजेपी के ‘बिजली मॉडल’ से बचकर अरविंद केजरीवाल को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाना जरूरी है.

Delhi CM Atishi का फ्री बिजली पर ऐलान

Delhi Cm Atishi
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी (Delhi CM Atishi) ने बीजेपी पर बिजली की कोटा में बढ़त के लिए दिल्ली में साजिश रचने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि चार महीने तक मैं दिल्ली वासियों की सेवा का आह्वान करती हूं, मैं वादा करता हूं कि हम दिल्ली वासियों का बिजली बिल नहीं बढ़ाएंगे.

बिजली को लेकर BJP पर किया हमला

Delhi Cm Atishi

उन्होंने (Delhi CM Atishi) शुक्रवार को कहा, ‘बीजेपी ने यूपी में 118 फीसदी की बिजली बिल में बढ़ोतरी की हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश में सरकार है जिसने इस साल गर्मी के मौसम में आठ-आठ घंटे की बिजली कटौती की है. ये आठ-आठ घंटे की पावर कट किसी गांव में नहीं लग रही थी, बल्कि ग्रेटर नोएडा और साहिबाबाद में हो रही थी. और आज अरविंद केजरीवाल का बिजली मॉडल देखते है जिसमें 24 घंटे बिजली और सबसे कम बिजली बिल मिल रहा है.’

चार महीने तक बिजली बिल में होगी कटौती

Delhi Cm Atishi
उन्होंने (Delhi CM Atishi) कहा कि, ‘ऐसे बिजली का मॉडल क्या काम का है? बीजेपी के राज में बिजली कट हो रहा है और सबसे महंगी बिजली मिल रही है. बीजेपी की सरकार ने उत्तर प्रदेश में बिजली के दामों में वृद्धि की है. आतिशी ने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश में जहां 1 किलोवाट की 1200 रुपए की बिजली होती थी. वहीं अब 3 हजार रुपये की बिजली आपूर्ति होती है. अगर किसी का 5 किलोवाट का बिजली कनेक्शन लगाया जाता है तो उसकी दर भी 118 प्रतिशत तक बढ़ा दी गई है.

कहा – ‘बीजेपी शासित राज्यों में बिजली बिल ज्यादा’

Delhi Cm Atishi
आतिशी (Delhi CM Atishi) ने बताया कि इस साल दिल्ली में 19 जून को आठ हजार चार सौ मेगा वाट की बिजली होने पर भी बिजली कटौती नहीं हुई. यानी दिल्ली सरकार 24 घंटे बिजली देने का कर रही है. दिल्ली में 37 लाख परिवार ऐसे हैं जिनका बिजली का बिल जीरो शामिल है, जबकि 15 लाख परिवार में बिजली का बिल आधा आता है. अगर इसे बीजेपी के सहयोगी अन्य राज्यों से तुलना करें, तो दिल्ली में सबसे सस्ती बिजली का बिल है. दिल्ली में 400 यूनिट बिजली का बिल 980 रुपए है. वहीं गुजरात के अहमदाबाद में 2044 रुपए, हरियाणा के गुरुग्राम में बिजली का बिल 2400 रुपए है.

 अन्य प्रदेशों के मुकाबले दिल्ली में बिजली बिल शून्य

Delhi Cm Atishi
वहीं उन्होंने (Delhi CM Atishi) बताया कि, ‘बिजली का बिल उत्तर प्रदेश में 2900 रुपए, मध्य प्रदेश में 3800 रुपए और महाराष्ट्र में 4460 रुपए है. इसी तरह जब फरवरी में इलेक्शन आएगा तो दिल्ली वालों को फिर से मिलकर सीएम बनाना है, तभी दिल्ली में 24 घंटे बिजली और सबसे बेहतरीन बिजली मिल पाएगी. जब तक अगले चार महीने तक मेरे पास दिल्ली के सीएम पद (Delhi CM Atishi) की जिम्मेदारी है तब तक मैं दिल्ली के लोगों की रक्षा करने का प्रयास करती रहूंगी. क्योंकि मुझे पता है कि आने वाले चार महीने में भी बीजेपी कोई ना कोई साजिश जरूर रचेगी.

यह भी पढ़ें : शुभमन गिल होंगे टीम इंडिया के अगले कप्तान, इन 3 वजह से रोहित और विराट को भी देते हैं पछाड़

"