Delhi-Rain-Delhi-Drenched-In-Rain-During-The-Day-People-Raised-Questions-On-Aam-Aadmi-Government-Said-Thief-Party

Delhi rain: मानसून की पहली बारिश में ही दिल्ली की हालत खराब हो गई है। चंद घंटों की बारिश से ही राजधानी के कई इलाके पानी में गोते खा रहे हैं । जलभराव की समस्या के कारण लोगों को जाम की समस्या से भी दो दो हाथ होना पड़ रहा है।  दिल्ली की हालत को देखकर ऐसा लग रहा है की सरकार ने बारिश के लिए कोई भी इंतजाम नहीं किए थे साथ ही राजधानी की ये स्थिति जल निकासी की भी पोल खोलती हुई नजर आ रही है। अभी फिलहाल सरकार सब कुछ पहले जैसा करने का प्रयास कर रही है तो उधर विपक्षी अब सीएम और जल मंत्री के साथ साथ PWD मंत्री से इस्तीफे की मांग पर अड़ गए हैं।

पानी-पानी हुई दिल्ली

Delhi Rain
Delhi Rain

बीते दिन दिल्ली में बारिश (Delhi rain) ने कुछ इस तरह दस्तक दी की शुरू शुरू में अच्छी लग रही बारिश शाम होते होते सर दर्द बन गई। हर बार की तरह इस बार भी बारिश (Delhi rain) पड़ने के बाद दिल्ली की कुछ सड़के झील में तब्दील हो गईं। सड़कों पर गाड़ियां चलती हुई कम और तैरती हुई ज्यादा नजर आने लगी। कई मेट्रो स्टेशनों में भी जलभराव शुरू हो गया जिसके कारण यातायात बुरी तरह प्रभावित नजर आया। इसके साथ ही बारिश के कारण कई जानलेवा घटनाएं भी सामने आई।

आईजीआई के टर्मिनल 1 की छत का एक हिस्सा गिर जाने से कई कारें दब गईं, किराड़ी में बिजली करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई एवं  वसंत विहार में निर्माणाधीन बिल्डिंग के गहरे गड्ढे में दो से तीन मजदूर डूब गए इन सभी घटनाओं से दिल्ली वासी काफी विचलित हो गए। दिल्ली की इस दयनीय स्थित को देखकर अब सवाल उठने लगे हैं सरकार ने पानी की निकासी के लिए क्या प्लान बनाया था। या फिर पानी की निकासी के लिए कोई प्लान था भी या नहीं।

बीजेपी ने मांगा सीएम से इस्तीफा

Delhi Rain
Delhi Rain

जलमग्न हुई दिल्ली की हालत को देखकर अब विपक्षी पार्टियों ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमले तेज कर दिए हैं। बीजेपी के कई नेता तो अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग पर अड़ गए हैं। उधर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष सचदेवा ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर कहा कि “दिल्ली में हुई पहली ही बारिश ने सरकार के सारे दावों की पोल खोलकर रख दी है”

साथ ही इस दौरान उन्होंने जल मंत्री आतिशी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि “जलबोर्ड एवं लोकनिर्माण विभाग के भ्रष्टाचार एवं उनकी मंत्री आतिशी की वजह से ही दिल्ली को पहले पानी के संकट वजह से रोना पड़ा और अब बरसात के पूरे मौसम में लोग हर रोज जलभराव की समस्या से परेशान होंगे। आज खुद मंत्री आतिशी के सरकारी आवास में जलभऱाव हो गया, अब लोगों का केजरीवाल सरकार से विश्वास उठ गया है”।

सोशल मीडिया पर लोग AAP को कर रहे ट्रोल

Delhi Rain
Delhi Rain

दिल्ली में बारिश (Delhi rain) की वजह से हुई जलभराव की स्थिति को लेकर एक ओर विपक्ष सरकार पर हावी होने की पूरी कोशिस कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर लोग सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो शेयर कर केजरीवाल सरकार पर तंज कसते हुए नजर आ रहे हैं। एक्स पर पोस्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा “सीएम केजरीवाल के लंदन में अब दिल्ली वाले झीलों का आनंद लेंगे” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा “खुद के लिए तो शीशमहल बना दिया लेकिन दिल्ली को पानी में डुबा दिया, सबसे नाकारा सीएम”। इसके साथ ही कुछ यूजरस ने आतिशी के आवास के बाहर हुए जलजमाव पर तंज कसते हुए लिखा “ये नजारा आज सुबह मंत्री आतिशी के आवास का है,  उन्हें इसमें चुल्लू भर पानी लेकर डूब जाना चाहिए”।

‘आदमी की जरूरत नहीं..’ हरियाणा के इस गांव में दो लड़कियों ने की आपस में शादी, अब बच्चे पैदा करने की बनाई प्लानिंग

 

"