Hindu-Cannot-Be-One-Who-Commits-Violence-Created-Ruckus-Over-Rahul-Gandhi-S-Statement-Pm-Modi-Gave-A-Befitting-Reply

Rahul Gandhi- संसद के पहले सत्र के छठे दिन की शुरूआत आज काफी हंगामेदार रही, पहले तो पूरे विपक्ष ने एकजुट होकर अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध किया एवं बाद में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के एक बयान को लेकर सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच काफी तीखी बहस हुई। राहुल गांधी के बयान पर पीएम मोदी के साथ साथ अमित शाह भी काफी भड़क गए और उन्होंने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से माफी मांगने की मांग करते हुए कांग्रेस पर कड़ा प्रहार किया। लेकिन आखिर ऐसा क्या हुआ जो सदन के अंदर पीएम मोदी के साथ साथ पूरा सत्ता पक्ष भड़क गया, आईए जानते हैं।

शिव की तस्वीर लेकर संसद पहुंचे Rahul Gandhi

Rahul Gandhi
Rahul Gandhi

नेताप्रतिपक्ष चुने जाने के  बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पहले से ज्यादा मुखर होकर सरकार पर हमलावर नजर आ रहे हैं। पहले नीट परीक्षा की चर्चा की मांग को लेकर विरोध और अब शिवजी की तस्वीर लेकर संसद में भाषण देने वाले राहुल गांधी के तेवर काफी गरम नजर आ रहे हैं। दरअसल, आज सदन में राहुल गांधी शिवजी के साथ साथ गुरूनानक और कुरान की तस्वीर लेकर पहुंचे थे। भाषण शुरू करते ही स्पीकर द्वारा उन्हें टोका भी गया लेकिन राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भाषण जारी रखते हुए कहा कि वो तस्वीरों से माध्यम से कुछ संकेत देना चाहते हैं। राहुल ने सदन में अपनी बात रखते हुए हाथ में शिवजी की तस्वीर पकड़ी और कहा की

” शिवजी से लोगों को निड़र होने की शक्ति मिलती है, शिवजी से ही सत्य से कभी पीछे नहीं हटने की प्रेरणा भी मिलती है, शिवजी त्रिशूल हमेशा बाएं हाथ में पकड़ते हैं अगर वो दाएं में पकड़ते तो वो हिंसा को प्रतीक होता लेकिन शिवजी पूरी दुनिया को अहिंसा का संदेश देते हैं। जो लोग अपने को हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा करते रहते हैं और नफरत फैलाते हैं, आप हिंदू हो ही नहीं”

Rahul Gandhi के बयान से भड़के पीएम मोदी

ससंद में भगवान शिव की तस्वीर लेकर पहुंचे राहुल गांधी ने काटा खूब बवाल, मोदी-शाह पर किया हमला, बोले - &Quot;हिंदुओं से हिंसा करवाते हैं..' 

राहुल गांधी ने जैसे ही कहा कि “जो लोग अपने को हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा करते है” वैसे ही पीएम ने इस बात पर आपत्ती जताई। पीएम ने इस बात पर राहुल गांधी और पूरी कांग्रेस पर जमकर हमला किया। हालांकि राहुल गांधी ने ये शब्द बीजेपी के लिए कहे थे लेकिन पीएम ने इसे पूरे देश के हिंदुओं से जोड़कर राहुल गांधी पर कई जुबानी तीर चलाए। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि,

  “ये बात काफी गंभीर है। राहुल गांधी ने  पूरे हिंदू समुदाय को हिंसक कहा है जो की काफी गंभीर विषय है”।

पीएम की इस बात का जवाब देते हुए राहुल (Rahul Gandhi) ने कहा कि,

“मैंने बीजेपी को हिंसक कहा, पीएम मोदी पूरा हिंदू समाज नहीं है। बीजेपी पूरा हिंदू समुदाय नहीं है। आरएसएस पूरा हिंदू समुदाय नहीं है”।

अमित शाह ने Rahul Gandhi को दिया जवाब

ससंद में भगवान शिव की तस्वीर लेकर पहुंचे राहुल गांधी ने काटा खूब बवाल, मोदी-शाह पर किया हमला, बोले - &Quot;हिंदुओं से हिंसा करवाते हैं..' 

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और पीएम मोदी के बीच सीधी जुबानी जंग के कारण सदन में खूब हो हल्ला होने लगा। सत्ता और विपक्ष के नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करते नजर आए। तो वहीं इसी बीच गृह मंत्री अमित शाह ने भी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के आरोपों का जवाब देते हुए कहा

“शोर करके इतने बड़ी हरकत छिपाई नहीं जा सकती, विपक्ष के नेता ने कहा है कि जो अपने आप को हिंदू कहते हैं वो हिंसा करते हैं, लगता है इनको मालूम नहीं है कि करोड़ों लोग खुद को गर्व से हिंदू कहते हैं, क्या वो सभी करोड़ो लोग हिंसा करते हैं, हिंसा की भावना को किसी धर्म से जोड़ना गलत है, उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए”

पिकनिक मनाने गए परिवार के घर में पसरा मातम, पानी के बहाव में बहकर 5 लोगों की हुई मौत, वायरल हुआ खौफनाक VIDEO 

"