Kangana Ranaut: हाल ही में ससंद में कंगना द्वारा दिया गया भाषण वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने राहुल गांधी पर ड्रग्स लेने का आरोप लगा दिया था। तो अब सोशल मीडिया पर कंगना का एक पोस्ट तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में भी कंगना राहुल गांधी पर तंज कसती हुई नजर आ रही हैं। दरअसल हाल ही में संसद में राहुल गांधी और अनुराग ठाकुर के बीच तीखी बहस हुई थी। कंगना ने इसी बहस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बड़ा बयान दिया है।
राहुल पर फिर भड़की Kangana Ranaut
कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बीच हाल ही में संसद में एक तीखी बहस देखने को मिली थी। इस बहस के दौरान राहुल गांधी ने कास्ट पर एक कमेंट किया था। राहुल के इस कमेंट पर अब कंगना रनौत ने तंज कसा है। कंगना (Kangana Ranaut) ने इंस्टाग्राम पर इस संबंध में एक पोस्ट जारी किया है, जिसमें राहुल गांधी का एक पुराना वीडियो दिखाया गया है। इस वीडियो में राहुल गांधी लोगों से जाति पूछते हुए दिख रहे हैं। इसी पोस्ट में कंगना ने लिखा है कि-
“अपनी जात का कुछ पता नहीं, नानू मुस्लिम, दादी पारसी, मम्मी क्रिश्चन और खुद ऐसा लगता है जैसे पास्ता को करी पत्ते का तड़का लगाकर खिचड़ी बनाने की प्रयास किया गया हो और इनको सबकी जाति के बारे में जानना है”
Kangana Ranaut ने शेयर किए वीडियो
राजनीति में एक सफल डेब्यू करने के बाद अब कंगना रनौत (Kangana Ranaut) किसी भी मुद्दे को लेकर खुलकर अपनी बातें सामने रखती हैं, साथ ही वो विपक्ष और राहुल गांधी को घेरने का भी कोई मौका नही गंवाती। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दो वीडियो शेयर किए हैं। ये दोनों ही वीडियो ‘विपक्ष का दोमुंहा चेहरे’ हेडिंग से पोस्ट किए गए हैं। एक वीडियो अक्टूबर 2023 का है जिसमें राहुल गांधी सामने बैठे हुए लोगों से बोल रहे हैं कि “इस कमरे में कितने दलित हैं। देखिए, मजा देखिए, इस कमरे में कितने ओबीसी हैं”
इसी वीडियो की दूसरी विंडों में राहुल एक रैली में नजर आ रहे हैं जिसमें वह लोगों से जाति के बारे में बात कर रहे हैं। फिर इसी वीडियो के आखिरी विंडो में अखिलेश यादव का वीडियो लगाया गया है कि जिसमें वह चिल्ला चिल्ला कर कह रहे हैं कि “आपने जाति कैसे पूछ ली”।
आखिर क्यों भड़की Kangana Ranaut
मंगलवार को बजट पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने जाति जनगणना जैसे मुद्दों को उठाकर सरकार को घेरने का प्रयास किया था, लेकिन इसी बीच अनुराग ठाकुर के एक बयान की वजह से राहुल गांधी को काफी गुस्सा आ गया था। राहुल ने अनुराग ठाकुर पर आरोप लगाया था कि उन्होंने बजट सेशन के दौरान उन्हें गाली दी है और बेइज्जत किया है। आपको बता दें की अनुराग ने कहा था “जिनको अपनी खुद की जाति का पता नहीं है वो जाति जनगणना की बात कर रहे हैं”
हालांकि राहुल को गुस्सा देख बाद में अनुराग ने कहा कि “मैने कहा था कि जिनको जाति के बारे में नहीं पता वे जाति जनगणना की बात कर रहे हैं, मैंने किसी को नाम तो नहीं लिया”।
दिल्ली-एनसीआर वालों पर बरसेंगे आफत के बादल, IMD ने जारी किया अलर्ट