Kangana-Ranaut-Publicly-Attacked-Rahul-Gandhi-Said-The-Country-Has-Been-Treated-As-The-Property-Of-Our-Forefathers

Kangana Ranaut: हिमाचल की मंडी सीट से बीजेपी के टिकट पर जीत दर्ज कर संसद में पहुंची कंगना रनौत आए दिन सुर्खियों में बनी ही रहती हैं। इसी बीच अब उन्होंने राहुल गांधी समेत पूरे गांधी परिवार को लेकर एक बड़ी बात कह दी है। अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जानी वाली कंगना ने इमरजेंसी को याद करते हुए गांधी परिवार पर एक ऐसा तंज कसा की कांग्रेस के पास इसका जवाब देने के लिए शब्द भी नहीं हैं।

Kangana Ranaut ने राहुल गांधी पर कसा तंज

Kangana Ranaut
Kangana Ranaut

स्पीकर को लेकर जारी विवाद के बीच संसद में नवनिवार्चित सांसद शपथ ले रहे हैं। उधर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) भी सांसद पद की शपथ ले चुकी हैं। लेकिन जब कंगना रनौत संसद के बाहर पहुंची तो उन्होंने राहुल गांधी के साथ साथ पूरे गांधी परिवार को अपनी रड़ार पर लेते हुए उनपर बड़े ही तीखे जुबानी हमले किए। दरअसल, ये हमला कंगना ने इमरजेंसी को लेकर किया है। कंगना ने कहा कि “6 सितंबर को उनकी इमरजेंसी फिल्म आने वाली है जिसमें कांग्रेस के कई काले चिट्ठे खुलने वाले हैं”। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने कहा की “यहीं गांधी परिवार है जिसने पूरे देश को अपने बाप दादाओं की जागीर समझ रखा है”।

यहां देखें कंगना रनौत का वीडियो

विपक्ष ने लोगों को भटकाया- Kangana Ranaut

Kangana Ranaut
Kangana Ranaut

इस लोकसभा चुनाव में विपक्ष के कई नेताओं ने मंच से इस बात का खूब ऐलान किया  कि अगर भाजपा सत्ता में आएगी तो वो संविधान ही बदल कर रख देगी। लोगों के बीच जा जाकर इस बात का खूब प्रचार प्रसार भी किया गया की बीजेपी इस बार संविधान बदलने की पूरी तैयारी कर चुकी है। अब विपक्ष के दावों  में कितनी सच्चाई थी ये तो समय ही बताएगा

लेकिन फिलहाल संसद के बाहर से कंगना ने इसी मुद्दे को लेकर विपक्ष के लोगों पर हमला बोला है। कंगना ने कहा कि “विपक्ष संविधान को लेकर जरा भी गंभीर नहीं है और वो लगातार संविधान का मजाक उड़ाता रहता है” साथ ही उन्होंने कहा कि “चुनाव के दौरान विपक्ष ने लोगों को झूठ बोलकर बोलकर लोगों को गुमराह किया है”।

महाराष्ट्र सदन पहुंचने पर गरमाई थी सियासत

Kangana Ranaut
Kangana Ranaut

संसद में शपथ लेने दिल्ली पहुंची कंगना रनौत (Kangana Ranaut) जब हिमाचल भवन की जगह महाराष्ट्र भवन पहुंच गई थी तो इसपर भी सियासी गलियारों में खूल हल्ला मच गया था। शिवसेना (ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने इस मुद्दे को लेकर कंगना रनौत पर तंज कसते हुए कहा की “उन्हें तो राष्ट्रपति भवन में जगह दी जानी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा की “वो हिमाचल से चुनकर आई हैं तो उन्हें हिमाचल भवन में जाना चाहिए था उनका महाराष्ट्र भवन में जाने का क्या मतलब”।

चांद सी दूल्हन मिलने की खुशी में फूले नहीं समा रहे हैं अनंत अंबानी, अजय देवगन के घर खुद ही देने पहुंचे शादी का कार्ड

"