Lal-Krishna-Advani-Admit-In-Aiims-Yesterday

Lal Krishna Advani : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व उप-प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) की बुधवार देर रात अचानक तबियत बिगड़ गई. जिसके चलते उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री को उम्र संबंधी समस्याओं के चलते अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है. एम्स अस्पताल के जिरियाट्रिक डिपार्टमेंट में उनका फिलहाल इलाज चल रहा है.

एम्स ने एक बयान जारी किया है. अपने जारी बयान में बताया कि उनकी हालत अभी स्थिर है. इतना ही नहीं उन्हें (Lal Krishna Advani) वहां निजी वार्ड में भर्ती किया गया है. बताया जा रहा है कि यूरोलॉजी विभाग के डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं. हालांकि उनकी बीमारी के बारे में फिलहाल कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है. लाल कृष्ण अडवाणी के साथ उनके परिवार के लोग और करीबी लोग भी अस्पताल में मौजूद हैं.

पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण अडवाणी की तबियत हुई नाजुक

Lal Krishna Advani

रिपोर्ट्स के अनुसार ओल्ड एज से जुड़ी समस्याओं की वजह से उन्हें एम्स में भर्ती किया गया है. एम्स के जिरियाट्रिक डिपार्टमेंट के डॉक्टर की निगरानी में उन्हें रखा गया है. इतना ही नहीं लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) एक्सपर्ट्स डॉक्टर्स की देखरेख में हैं. उम्मीद है जल्द ही उनके स्वास्थ्य पर अपडेट आएगा.

भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) की उम्र 96 साल हैं और इसी साल उन्हें देश के सबसे बड़े नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली में उनके आवास पर जाकर ‘भारत रत्न’ प्रदान किया था. औपचारिक समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और लालकृष्ण आडवाणी के परिवार के सदस्य शामिल हुए थे.

कल रात को AIIMS के निजी वार्ड में किया गया भर्ती

Lal Krishna Advani

इतना ही नहीं वर्ष 2015 ने उन्हें (Lal Krishna Advani) भारत के दूसरे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा चुका है. वे वर्ष 2014 के बाद से सक्रिय राजनीति से दूर हैं. उनके राजनीतिक सफर की बात करें तो 1951 में जब जनसंघ की स्थापना हुई, तब से वह वर्ष 1957 तक पार्टी सचिव रहें. इसके बाद 1973 से 1977 तक वह जनसंघ के अध्यक्ष रहें. वर्ष 1980 में जब भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुई तब वह (Lal Krishna Advani) पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक थे. 1980 से 1986 तक वह भाजपा के महासचिव रहें और तीन बार भाजपा के अध्यक्ष रहें. 1998 से 2004 के बीच भाजपा के नेतृत्व वाले नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) में गृहमंत्री रह चुके हैं.

AIIMS के डॉक्टर्स ने बताई हालत स्थिर

Lal Krishna Advani

लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) ने जून 2002 से मई 2004 तक भारत के उप-प्रधानमंत्री और अक्टूबर 1999 से मई 2004 तक केंद्रीय गृह मंत्री के रूप में कार्य किया. वह 1986 से 1990, 1993 से 1998 और 2004 से 2005 तक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

यह भी पढ़ें : ओम बिरला दूसरी बार बने लोकसभा स्पीकर, जानें राहुल गांधी या नरेंद्र मोदी, किसे होगा फायदा?