Maharashtra-Cm-Announced-To-Give-Rs-11-Crore-Prize-Money-For-Team-India-Opposition-Said-Let-The-Poor-Die

Prize money for team India: हाल ही में मुंबई के मरीन ड्राईव पर भारतीय टीम के खिलाड़ियों का स्वागत करने के लिए जो फैंस का हुजूम एकत्रित हुआ था शायद ऐसा दृश्य किसी भी क्रिकेटर ने अपने पूरे जीवन काल में कभी देखा हो। लाखों करोड़ों की संख्या में पहुंचे फैंस विश्वकप विजेता टीम की एक झलक पाने के लिए बेताब नजर आ रहे थे। इस बड़ी उपलब्धि के कारण जहां पहले ही  बीसीसीआई रोहित ब्रिगड़ (Rohit Sharma) को 125 करोड़ रुपए (Prize money for team India) देने की घोषणा कर चुका है तो वहीं शुक्रवार को महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने भी भारतीय टीम को 11 करोड़ रुपए देने की घोषणा कर राज्य में एक बखेड़ा खड़ा कर दिया है।

महाराष्ट्र सरकार खिलाड़ियों को देगी 11 करोड़

Prize For Team India
Prize For Team India

वानखेड़े स्टेडियम में खिलाड़ियों के भव्य स्वागत के बाद शुक्रवार को राज्य सरकार की ओर से विधान भवन में मुंबई के चार खिलाड़ियों- रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे को सम्मानित किया गया था। इस दौरान महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे टीम की इस जीत से कुछ एस तरह गदगद हुए की उन्होंने राज्य सरकार का खजाना खोलते हुए टीम को (Prize money for team India) 11 करोड़ रुपए का नकद पुरस्कार देने की ऐलान कर दिया।

लेकिन विपक्ष में बैठी कांग्रेस और शिवसेना को ये बिल्कुल भी रास नहीं आया और उन्होंने सीएम के इस फैसले का विरोध करते हुए कहा कि “राज्य के खजाने से इतनी राशि देने की क्या आवश्यकता थी, सरकार ने ये सिर्फ  अपनी पीठ थपथपाने के लिए है”।

विपक्ष ने सरकार के फैसले पर उठाया सवाल

Prize For Team India
Prize For Team India

महाराष्ट्र में विपक्षी दलों ने सीएम द्वारा की गई घोषणा पर सवाल उठाते हुए कहा कि “उन्हें खिलाड़ियों की उपलब्धि पर गर्व है लेकिन सरकार को 11 करोड़ की राशि सरकारी खजाने से देने की कोई भी आवश्यकता नहीं थी” एकनाथ शिंदे पर हमला करने हुए विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे ने कहा की, “खिलाड़ियों को पर्याप्त पुरस्कार राशि बोर्ड से मिलती है तो ऐसे में उन्हें सरकारी खजाने के 11 करोड़ की राशि देने की कोई आवश्यकता नहीं थी”

इस दौरान अंबादस बोले की “सरकारी खजाना खाली (Prize money for team India) हो रहा हो तो क्या हुआ गरीब मरता हो तो क्या हुआ सरकार को तो बस अपनी पीठ थपथपानी है”। साथ ही इस दौरान उन्होंने एकसाथ शिंदे के लिए कहा कि “अगर उन्हें इतनी ही खुशी हुई थी तो उन्हें अपनी जेब से  11 करोड़ रुपये देने चाहिए थे ना की सरकारी खजाने से”।

भाजपा ने विपक्ष की सोच को बताया विकृत

Prize For Team India
Prize For Team India

विपक्ष द्वारा उठाए गए इस तरह के सवालों के बाद एकनाथ शिंदे के फैसले (Prize money for team India) के बचाव में भाजपा के कई नेता उतर गए, भाजपा के विधान पार्षद दरेकर ने इस मामले में एक समाचार चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि, “विजय वडेट्टीवार के सोचने का नजरिया विकृत और ओछा है। पूरा देश टी20 विश्व कप जीतने की खुशी मना रहा है। लोगों ने देखा है कि किस तरह मरीन ड्राइव पर विजय जुलूस के दौरान लाखों लोग खिलाड़ियों पर अपना प्यार बरसाने के लिए इकट्ठा हुए थे, लेकिन विपक्ष इस कार्यक्रम का भी राजनीतिकरण करने में लगी हुई है”।

ZIM vs IND: बिना खाता खोले ढेर हुए आईपीएल में धमाल मचाने वाले अभिषेक शर्मा, फिसड्डी गेंदबाज को थमाया विकेट

"