Ladali Behana Yojna : मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रक्षाबंधन से पहले लाडली बहनों को तोहफा देने का ऐलान किया है. उन्होंने यह उन्हें रक्षा बंधन त्योहार के अवसर पर दिया है. सीएम मोहन यादव ने घोषणा कि और बताया कि लाडली बहन योजना (Ladali Behana Yojna) के तहत महिलाओं के लिए सावन माह में आने वाली राशि 1250 रुपए के अतिरिक्त 250 रुपए और होगी.
यह राशि सावन माह की पहली तारीख महिलाओं के हिसाब से आएगी. जो लाडली बहनों (Ladali Behana Yojna) के लिए उपहार है. इस महीने यह राशि कुल 1500 रुपए होगी. साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रक्षाबंधन के पर्व सावन माह में अपने-अपने क्षेत्र के लोगों से हर्षोल्लास के साथ रक्षाबंधन म्म्नाने की मांग भी की है.
रक्षाबंधन पर बहन-बेटियों को मिलेंगे 1500 रुपए
आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले साल रक्षा बंधन के अवसर पर लाडली बहना योजना (Ladali Behana Yojna) की राशि 1000 रुपए से बढ़ाकर 1250 रुपए कर दी थी. वहीं लाडली बहन योजना की घोषणा के वक्त उन्होंने कहा था कि इस राशि को 3000 रुपए तक ले जाएंगे. शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि योजना की राशि में हर बार 250 रुपए का आंकड़ा बढाया जाएगा. लेकिन अब तक योजना की राशि में कोई उल्लेखनीय वृद्धि नहीं हुई है.
एमपी सीएम मोहन यादव ने राखी का दिया तोहफा
मीडिया से बात करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री यादव ने कहा, ‘रक्षाबंधन के अवसर पर सरकार महिलाओं के बैंक में 1250 रुपए के अतिरिक्त 250-250 रुपए की राशि ‘लाडली लेना योजना’ के तहत हर ग्राहक को मिलेगी. यह राशि 1250 रुपए प्रति माह की राशि के अतिरिक्त होगी.’ इसे लेकर कई महिलाओं को इस घोषणा से खुशी मिलेगी. मध्य प्रदेश में राखी के अवसर पर लाडली बहनों के लिए 250 रुपए अतिरिक्त देने कि घोषणा हुए है.
पिछली बार राखी पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसकी घोषणा की थी. बाद में यह राशि बढ़ा दी गई थी. राखी के बाद से ही मध्य प्रदेश में लाडली बहन योजना (Ladali Behana Yojna) के तहत बहनों को 1250 रुपए मिल रहे हैं. सीएम मोहन यादव ने उसी परंपरा को बनाए रखने के लिए फिर से बड़ी घोषणा की है. उन्होंने मीटिंग में कहा कि, ‘सावन के महीने में लाडली बहनों को 250 रुपए अतिरिक्त मिलेंगे. यह राशि एक अगस्त को महिलाओं के एकाउंट्स में डाल दी जाएगी.
शिवराज सिंह चौहान ने की थी घोषणा
View this post on Instagram
इके साथ ही बता दें कि 250 और पहले के 1250 रुपए को मिलाए तो यह राशि 1500 रुपए हो जाएगी. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री यादव ने रक्षाबंधन के पर्व पर सावन माह में अपने-अपने क्षेत्र के नेताओं और जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे इस त्यौहार को स्थानीय बहिन-बेटियों के साथ भी मनाएं. बता दें कि लाडली बहना योजना (Ladali Behana Yojna) की राशि में कोई भी बढ़ोतरी नहीं की गई है, बल्कि रक्षाबंधन को देखते हुए केवल अगस्त महीने में 250 रुपए की अतिरिक्त राशि ऑफर की जा रही है.
बढ़ाई बहनों की धनराशि
अगले महीने की घोषणा के हिसाब से कुल 1500 रुपए आएंगे लेकिन देखना यह होगा कि योजना की राशि कब बढ़ेगी. इस योजना को लेकर सरकार ने अपने वादे में कहा था कि आगे यह राशि ₹1500 महीने की होगी, जिसे लेकर कोई अपडेट नहीं आया है. जानकारी के लिए बता दें कि प्रदेश में लाडली बहनों की संख्या करीब 1.29 करोड़ से ज्यादा है. सरकार कि ओर से लाडली बहनों इस योजना के अनुसार (Ladali Behana Yojna) 450 रुपए में गैस सिलेंडर भी दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर – PM मोदी के इस बयान से पाकिस्तान में मचा हंगामा, भारत पर हमला करने के लिए बॉर्डर पर भेजे लाखों जवान!