Not Only Kangana, But Minister Chirag Paswan Has Fallen In Love With These 2 Beauties

Chirag Paswan: बिहार की हाजीपुर सीट से संसद पहुंचे और मोदी 3.0 में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री बने चिराग पासवान इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। जिस कारण लोग मोदी कैबिनेट में शामिल इस सबसे युवा मंत्री के निजी जीवन के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं। वहीं, आपको बता दें कि राजनीति से पहले चिराग पासवान (Chirag Paswan) फिल्म इंडस्ट्री में जाने का मन बना चुके थे और पहली ही फिल्म में उन्हें कंगना जैसी बड़ी स्टार के साथ काम करने का मौका मिला था। लेकिन इसी फिल्म में चिराग को ऐसी दो एक्ट्रेस मिलीं जो चिराग की लव इंटरेस्ट बन गईं थी। आईए जानतें हैं आखिर कौन थी वो हसीनाएं जिनपर लट्टू हो गए थे चिराग पासवान।

Chirag Paswan का लव इंटरेस्ट बनी थी नीरू बाजवा

Chirag Paswan
Chirag Paswan

2001 में तनवीर खान के निर्देश में बनी ‘मिले ना मिले हम’ में चिराग पासवान अपने डेब्यू पर उतरे थे। इस फिल्म में कंगना रनौत के साथ साथ नीरू बाजवा भी थी। फिल्म तो वैसे दर्शकों को ज्यादा पसंद नहीं आई लेकिन चिराग (Chirag Paswan) और नीरू एक दूसरे को पसंद कर चुके थे और इन दोनों के बीच अफेयर की भी काफी चर्चाएं थी। लेकिन ज्यादा दिनों तक ये रिश्ता शायद चल नहीं पाया। वहीं, इन दिनों नीरू बाजवा ने बॉलीवुडसे दूरियां बना ली हैं और वो अब पंजाबी फिल्मों में ही दिखती हैं। पंजाबी फिल्मों में एक्ट्रेस को काफी प्यार भी मिल रहा है।

सागरिका घाटगे को दिल दो चुके हैं Chirag Paswan

Chirag Paswan
Chirag Paswan

चिराग पासवान (Chirag Paswan) की पहली फिल्म भले ही पर्दे पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन इस फिल्म में चिराग ने कई हसीनाओं के दिल जीत लिए थे। दरअसल, इसी फिल्म में कंगना रनौत और नीरू बाजवा के साथ सागरिका घाटगे को भी कास्ट किया गया था। वहीं, ऐसी अफवाहें है कि सागिरका घाटगे और चिराग (Chirag Paswan) फिल्म की शूटिंग के दौरान ही अच्छे दोस्त बन गए थे और दोनों ने बाद में एक दूसरे को डेट भी किया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सागरिका घाटके ने कई हिट बॉलिवुड़ फिल्मों में काम किया हुआ है लेकिन उन्हें पहचान ‘चक दे इंडिया’ से मिली थी। वहीं, 2017 में सागरिका ने पूर्व क्रिकेटर जहीर खान से शादी कर ली थी जिसके बाद से उन्होंने फिल्मों की दुनिया से ब्रेक ले लिया है। हालांकि, सागरिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आती हैं।

फिल्मों में फ्लॉप, राजनीति में हिट हुए Chirag Paswan

Chirag Paswan
Chirag Paswan

राजनीति में आने से पहले चिराग ने अपनी किस्मत फिल्मों में आजमाना चाही लेकिन उनके सितारे फिल्मी दुनिया में नहीं चमक पाए। जिसके बाद 2014 में उन्होंने पहली बार चुनावी मैदान में कदम रखा और जमुई से लोकसभा चुनाव जीतकर सीधा संसद पहुंच गए। इस जीत के बाद चिराग ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और इसी सीट से वो 2019 में भी चुने गए। वहीं, 2024 के लोकसभा चुनाव में चिराग जमुई नहीं बल्कि हाजिपुर सीट  से चुनावी मैदान में थे क्योंकि ये सीट उनकी पुश्तैनी सीट मानी जाती है। और इस बार भी चिराग ने जमुई से जीत दर्ज की एवं इस बार एनडीए सरकार में उन्हें कैबिनेट में शामिल कर खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है।

अमीषा पटेल को फिल्मों में नहीं देखना चाहते हैं संजय लीला भंसाली, दे दिया ऐसा चौंकाने वाला बयान, सुनकर उड़ जाएंगे होश 

"