BJP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी को लेकर सड़कों पर बवाल मचा हुआ है. पटना में भाजपा (BJP) कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय पर जमकर हंगामा किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प भी हुई. इस दौरान कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. ऐसे में कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता भी कार्यालय से बाहर आ गए और फिर लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी. भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे पीएम मोदी का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे.
“मैं कांग्रेस नेताओं को चेतावनी देता हूं”
#Patna: The Clashes erupt in Patna as BJP workers protest outside Congress office over alleged abuses at PM Modi during Rahul Gandhi, Tejashwi Yadav’s ‘Voter Adhikar Yatra’.#BiharPolitics #PatnaNews #VoterAdhikarYatra #BJP #Congress #PoliticalClash pic.twitter.com/JnuAN8fh6i
— Lokmat Times Nagpur (@LokmatTimes_ngp) August 29, 2025
पीएम मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी से नाराज बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने कहा, “मैं कांग्रेस नेताओं को चेतावनी देता हूं. आपने मां का अपमान किया है, बिहार का हर बेटा आपको इसका जवाब देगा.” आपने प्रधानमंत्री का अपमान किया है, इसका बदला बीजेपी (BJP) का एक-एक कार्यकर्ता लेगा. हम विरोध करने आए थे. यह एक शांतिपूर्ण विरोध था, लेकिन कांग्रेस कार्यालय के अंदर से ईंट-पत्थर फेंके जा रहे हैं. भाजपा कार्यकर्ता बंदूक और ईंट से नहीं डरते. हम अपनी माँ के अपमान का बदला लेंगे.
इस बीच, कांग्रेस कार्यकर्ता डॉ. आशुतोष ने कहा, “इसका करारा जवाब दिया जाएगा. यह सब सरकार की मिलीभगत से हो रहा है. नीतीश कुमार जो काम करवा रहे हैं, वह पूरी तरह से गलत है.”
Also Read…Asia Cup 2025: पाकिस्तानी दिग्गज ने कर दी भविष्यवाणी, इस बार न इंडिया चैंपियन होगा, न पाकिस्तान
कांग्रेस की मतदाता अधिकार यात्रा

बिहार में कांग्रेस और राजद की ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ के दौरान मंच से बीजेपी (BJP) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहे गए. इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला सिमरी थाना क्षेत्र के बिठौली चौक का है, जहाँ कांग्रेस की मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान मंच से अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया. जानकारी के अनुसार, इस घटना के बाद सिमरी थाने में कांड संख्या 243/25 दर्ज किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और गुरुवार देर रात सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भोपुरा गांव निवासी रफीक उर्फ राजा को गिरफ्तार कर लिया.
PM मोदी के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल
कांग्रेस और राजद की ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ के दौरान मंच से बीजेपी (BJP) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद लोगों में गुस्सा फैल गया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को इस कुकृत्य के लिए माफी मांगनी चाहिए।