Rahul Gandhi Hoisted The Tricolor At The Congress Headquarters Amidst Heavy Rain
Rahul Gandhi hoisted the tricolor at the Congress headquarters amidst heavy rain

Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शुक्रवार को लाल किले पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल नहीं हुए. हालांकि, कांग्रेस नेताओं ने पार्टी मुख्यालय में तिरंगा फहराया. राहुल गांधी और खड़गे के समारोह में शामिल न होने की वजह को लेकर अटकलें शुरू हो गई हैं. वहीं, भाजपा ने समारोह में शामिल न होने पर उन पर निशाना साधा है.

लाल किले में नहीं हुए शामिल

जहां एक ओर राहुल (Rahul Gandhi) और खड़गे लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल नहीं हुए, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, अजय माकन और अन्य कांग्रेस नेताओं ने पार्टी कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस मनाया. खड़गे ने पार्टी कार्यालय में तिरंगा फहराया. लाल किले पर आयोजित समारोह में शामिल न होने के कारण के बारे में विपक्ष की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

Also read… आलू टिक्की में मिलाता था गांजा! लखनऊ में चाट वाले के जरिये पुलिस ने किया नशे के कारोबार का किया भंडाफोड़

Rahul Gandhi ने स्वतंत्रता दिवस की दी बधाई

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक पोस्ट किया। पोस्ट में लिखा था, “सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ. महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान से मिली यह आजादी, एक ऐसे भारत के निर्माण का संकल्प हैजहां सत्य और समानता की नींव पर न्याय हो, और हर दिल में सम्मान और भाईचारा हो. इस अमूल्य धरोहर के गौरव और सम्मान की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है. जय हिंद, जय भारत.”

प्रियंका गांधी ने भी दीं शुभकामनाएं

Priyanka Gandhi Also Wished
Priyanka Gandhi Also Wished

प्रियंका गांधी ने भी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने इंस्टाग्राम के माध्यम से कहा, “सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. हमारे लाखों वीरों ने अनगिनत बलिदान दिए और हमें आजादी दिलाई.” उन्होंने हमें लोकतंत्र, न्याय, समानता और परस्पर एकता का राष्ट्रीय संकल्प सौंपा। उन्होंने हमें एक व्यक्ति – एक वोट के सिद्धांत के माध्यम से एक समृद्ध लोकतंत्र दिया. अपनी स्वतंत्रता, संविधान और उसके सिद्धांतों की रक्षा के लिए हमारा संकल्प दृढ़ है। जय हिंद! जय भारत!”

Also read…     लाल किले से पीएम मोदी की 10 बड़ी घोषणाएं, स्वतंत्रता दिवस पर देशवाशियों को दिए खास तोहफे

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...