Rahul-Gandhi-Is-Not-Pappu-He-Is-An-Educated-Leader-Why-Did-Sam-Pitroda-Say-This-Know

Rahul Gandhi: कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) इन दिनों अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद संभालने के बाद यह राहुल गांधी की पहली विदेशी यात्रा है। विपक्ष हमेशा राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) के विदेशी दौरे को लेकर सवाल खड़ा करता रहा है। बता दें, राहुल गांधी रविवार को अमेरिका के टेक्सास पहुंचे। इसके बाद वह प्रवासी भारतीयों के एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान राहुल गांधी के साथ इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन सैम पित्रोदा भी थे। इस दौरान सैम ने कहा कि राहुल गांधी पप्पू नहीं हैं, वे पढ़े- लिखे नेता है ।

सैम पित्रोदा ने क्या कहाँ?

‘पप्पू नहीं हैं राहुल गांधी, वो पढ़े-लिखे…’, कांग्रेस नेता ने सरेआम कही ऐसी बात, बुराई करने वालों को दिया सीधा जवाब 

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन सैम पित्रोदा ने कहा, “राहुल गांधी (  ) का एजेंडा कुछ बड़े मुद्दों को संबोधित करना है। बीजेपी करोड़ों रुपये खर्च करके जो प्रचार करती है, उसके विपरीत राहुल का दृष्टिकोण है। मैं आपको बता दूं कि वह पप्पू नहीं हैं। राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) काफी पढ़े लिखे हैं। राहुल किसी भी विषय पर गहरी सोच रखने वाले रणनीतिकार हैं।”

भारत विचारों की बहुलता है- राहुल गांधी

‘पप्पू नहीं हैं राहुल गांधी, वो पढ़े-लिखे…’, कांग्रेस नेता ने सरेआम कही ऐसी बात, बुराई करने वालों को दिया सीधा जवाब 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) ने कहा, “आरएसएस का मानना है कि भारत एक विचार है और हमारा मानना है कि भारत विचारों की बहुलता है। हमारा मानना है कि हर किसी को उनकी जाति, भाषा, धर्म देखे बिना भाग लेने की अनुमति दी जानी चाहिए, सपने देखने की अनुमति दी जानी चाहिए और बिना किसी परवाह के जगह दी जानी चाहिए। परंपरा या इतिहास की यह लड़ाई है और यह लड़ाई चुनाव में स्पष्ट हो गई जब भारत के लाखों लोगों को स्पष्ट रूप से पता चला कि भारत के प्रधानमंत्री भारत के संविधान पर हमला कर रहे थे।”

कौन है सैम पित्रोदा?

‘पप्पू नहीं हैं राहुल गांधी, वो पढ़े-लिखे…’, कांग्रेस नेता ने सरेआम कही ऐसी बात, बुराई करने वालों को दिया सीधा जवाब 

सैम पित्रोदा इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन हैं। वे विदेशों में कांग्रेस का पक्ष रखते हैं। BJP अक्सर राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) को पप्पू कहकर मजाक बनाती रही है। इसी के चलते उन्होंने ये क्लैरिफिकेशन दिया। सैम पित्रोदा को ही भारत में सूचना क्रांति का जनक माना जाता है। यूपीए सरकार के कार्यकाल में वह तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल में वह UN के लिए प्रधानमंत्री का सलाहकार भी रह चुके हैं।

विकास सेठी का टीवी के इन दो स्टार्स के साथ था खास कनेक्शन, एक तो है ऑडियंस की फेवरेट

"