Rahul on paper leak: 21 जून से जहां एक ओर पूरे देश में पेपर लीक के लिए एक सख्त कानून लागू कर सरकार ने दिखाया था कि अब किसी भी परीक्षा में कोई धांधली नहीं होगी। तो इस कानून के लागू होने के एक दिन बाद ही सरकार को NEET-PG 2024 की परीक्षा स्थगित करनी पड़ी है। दरअसल ये परीक्षा आज रविवार को आयोजित होने वाली थी लेकिन परीक्षा में कुछ अनियमितता का पता चला जिस कारण महज 11 घंटे पहले ही इस परीक्षा को स्थगित करना पड़ा।
वहीं, विपक्ष भी अब इस मुद्दे को लेकर सरकार पर हावी नजर आ रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तो इस घटना के बाद पीएम मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा की पेपर लीक जैसी घटनाओं के आगे मौजूदा सरकार बेबस नजर आ रही है।
राहुल ने मोदी सरकार को बताया ‘अक्षम’
पेपर लीक (rahul-on-paper-leak-) जैसी घटनाओं के कारण कई अभ्यर्थियों का करियर संकट में पड़ रहा है तो वहीं एक बाद दूसरा और फिर तीसरा फर्जीवाड़ा सामने आ रहा है। लगातार पोस्टपोन होती परीक्षाओं से मालूम होता है कि परीक्षाओं की पवित्रता बनाए रखने के लिए सरकार की हर कोशिस नाकाम साबित हो रही है। इस पूरे साल पेपर लीक का मुद्दा अभ्यर्थियों ने ठंडा नहीं होने दिया और लगातार प्रदर्शन और हंगमा करते रहे लेकिन फिर भी सरकार परीक्षाओं में होने वाली अनियमितताओं को ठीक नहीं कर सकी।
हाल में ही पोस्टपोन हुई नीट -पीजी की परीक्षा को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (rahul-on-paper-leak-) ने केंद्र की भाजपा सरकार को ”अक्षम” बताया है, साथ ही उन्होंने कहा कि ”अब यह साफ है की, हर समय खामोश रहकर केवल तमाशा देखने वाले मोदी पेपर लीक रैकेट और शिक्षा माफिया के सामने पूरी तरह से असहाय और बेबस हैं। नरेंद्र मोदी की अक्षम सरकार विद्यार्थियों के भविष्य के लिए सबसे बड़ा खतरा है और हमें साथ मिलकर इसे बचाना होगा , इससे ही देश का भविष्य बनेगा”।
ट्वीट कर मोदी सरकार पर साधा निशाना
रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (rahul-on-paper-leak-) ने रविवार को NEET-PG 2024 परीक्षा स्थगित करने को लेकर एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार किया। अपने पोस्ट में उन्होंने कहा की नरेंद्र मोदी के राज में पूरी शिक्षा व्यवस्था बर्बाद हो चुकी है, जो की काफी दुर्भाग्यपूर्ण हैं। साथ ही उन्होंने छात्रों द्वारा लगातार किए जा रहे धरना प्रदशर्न को लेकर कहा की बीजेपी के राज में छात्रों को अपने बेहतर भविष्य के लिए पढाई नहीं बल्कि सरकार से लड़ाई करनी पड़ रही है। इसके अलावा उन्होंने पीएम मोदी को पेपर लीक के मामले पर बेबस बताते हुए कहा कि मोदी कि अक्षम सरकार बच्चों के भविष्य के लिए खतरा है।
अब NEET PG भी स्थगित!
यह नरेंद्र मोदी के राज में बर्बाद हो चुकी शिक्षा व्यवस्था का एक और दुर्भाग्यपूर्ण उदाहरण है।
भाजपा राज में छात्र अपना करियर बनाने के लिए ‘पढ़ाई’ नहीं, अपना भविष्य बचाने के लिए सरकार से ‘लड़ाई’ लड़ने को मजबूर है।
अब यह स्पष्ट है – हर बार चुप-चाप तमाशा…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 22, 2024
इसलिए पोस्टपोन हुई परीक्षा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज होने वाली नीट पीजी परीक्षा स्थगित कर दी है। मंत्रालय ने परीक्षा (rahul-on-paper-leak-) को स्थगित करते हुए कहा है कि परीक्षा की नई तारीखें जल्द ही घोषित कर दी जाएंगी। साथ ही आपको ये भी बता दें कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी यानी की एनटीए वो संस्था है जिसके पास मेडिकल प्रवेश परीक्षा आयोजित कराने की जिम्मेदारी है लेकिन इसी संस्था को परीक्षा के संचालन में कथित अनियमितताओं को लेकर काफी आलोचनाएं झेलनी पड़ रही हैं।
उधर स्वास्थ मंत्रालय का कहना है कि हाल के दिनों में कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक और इस तरह के अन्य आरोपों के कारण ही ये कदम उठाया गया है। साथ ही मंत्रालय ने फैसला लिया है कि नीट पीजी एंट्रेंस एग्जाम की प्रक्रिया की पूरी तरह से पहले जांच की जाएगी और फिर जांच के बाद ही एग्जाम लिया जाएगा।
मोदी सरकार का बड़ा फैसला, पेट्रोल-डिजल पर भी लगेगा GST, इस दिन से होगा लागू