Result-Of-Election-Saffron-Color-Faded-In-Lok-Sabha-Elections-This-Party-Won-Bjp-Government-Fell-Face-Down

Result of election : मतदान खत्म होने के बाद एग्जिट पोलों में एनडीए की एकतरफा जीत की भविष्यवाणी की गई थी। लेकिन आज सुबह जब वोटों की गिनती शुरु हुई तो किसी ने भी नहीं सोचा था कि विपक्षी पार्टियों का गठबंधन इंडिया इतना बढ़िया प्रदर्शन करेगा। दरअसल 2014 और 2019 में जहां एनडीए को एकतरफा जीत मिलती रही है वहीं अबकी बार विपक्ष मजबूती के साथ एनडीए के सामने खड़ा है और दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। हालांकि अभी केवल रुझानों के आधार पर ही हार जीत का अनुमान लगाया जा रहा है। असली तस्वीर के लिए तो अभी थोड़ा सा और इंतजार करना होगा।

हार सकते हैं बीजेपी के कई बड़े नेता

Result Of Election
Result Of Election

400 सीटें जीतने के लक्ष्य से इस चुनाव में उतरी एनडीए को रुझानों को बाद एक बड़ा झटका लगा है। क्योंकि अब तक आए रुझानों (Result of election) से ऐसा लग रहा है कि बीजेपी इस बार अपने 400 के लक्ष्य पर नहीं पहुंच पाएगी। भारत को विश्वगुरू बनाने का सपना  दिखाने वाली भाजपा भले ही अभी भी सबसे बड़ी पार्टी बनी हुई है लेकिन कई बड़े नेताओं की हार ने बीजेपी की चिंता बढ़ा दी है।

राजस्थान की बाड़मेर सीट से मोदी सरकार में मंत्री रहे कैलाश चौधरी को कांग्रेस के उम्मीदवार उम्मेदराम बेनीवाल के हाथों हार का स्वाद चखना पड़ा है (Result of election)। वहीं अमेठी जैसी हॉट सीट पर भी बीजेपी की फायर ब्रांड नेता स्मृति इरानी एक बड़े अंतर से पीछे चल रही हैं। हालांकि बीजेपी के लिए राहत की बात ये है कि वाराणसी सीट से पीएम मोदी लगभग एक लाख वोटों से आगे चल रहे हैं और अमित शाह भी काफी बड़े अंतर से आगे चल रहे हैं।

कई राज्यों में एनडीए की सीटें हुई कम

Result Of Election
Result Of Election

लगता है इस बार के चुनाव में मोदी मैजिक ने ठीक से काम नहीं किया है। जहां पहले कयास लगाए जा रहे थे कि इस चुनाव में दक्षिण भारत के द्वार भी भाजपा के लिए खुलेंगे वहीं अब आलम ये है कि उत्तरभारत के राज्यों में भी बीजेपी को अपनी कई सीटें जाती हुई दिख रही हैं (Result of election)। उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र ऐसे दो बड़े राज्य हैं जहां पर एनडीए को काफी नुकसान हुआ है और इन राज्यों में भगवा रंग फीका पड़ता हुआ नजर आ रहा है।

उत्तरप्रदेश की बात करें तो यहां पर लोगों ने बीजेपी की बजाय समाजवादी पार्टी पर ज्यादा भरोसा जताया है और इस समय समाजवादी पार्टी 80 में से 36 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं महाराष्ट्र की बात करें तो यहां एनडीए 20 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है वहीं इंडिया गठबंधन 27 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।

इंडिया ने किया दमदार कमबैक

Result Of Election
Result Of Election

अभी तक आए रुझानों (Result of election) से भले ही ये साफ ना हो पाया हो कि सरकार किसकी बनती हुई नजर आ रही है। लेकिन एक बात तो बिल्कुल स्पष्ट है कि बीजेपी और एनडीए को इस चुनाव में काफी नुकसान हुआ है। और विपक्षी खेमे ने एक तगड़ा कमबैक करके दिखाया है। जहां पहले एनडीए विपक्ष मुक्त भारत की कैंपेन चला रहा था वहीं आज विपक्ष एनडीए को सीधी टक्कर देता हुआ नजर आ रहा है (Result of election)।

वहीं, विपक्षी गठबंधन इंडिया में कांग्रेस पार्टी ने भी इस चुनाव में काफी अच्छा प्रदर्शन करके सबको हैरान कर दिया है। जहां पिछले चुनाव में पूरे यूपीए को 100 सीटें भी नहीं मिल पाई थी वहीं इस चुनाव में अकेली कांग्रेस 100 के आकंड़े को छूने में कामयाब रही है।

BJP या INDIA आज किस पार्टी का होगा राजतिलक? चुनाव परिणाम आने से पहले ही हो गया खुलासा

"