Result-Of-Loksabha-Election-Whose-Government-Will-Be-Formed-Today-Bjp-Or-India-

Result of loksabha election : जिस दिन देश की जनता को बड़ी बेसब्री से इंतजार था आखिरकार वो दिन आ ही गया है। आज सुबह से ही ईवीएम में बंद हुई वोटों की गिनती शुरू हो गई है। फिलहाल मतगणना जारी है और देर शाम तक चुनावी नतीजों की तस्वीर भी साफ हो जाएगी। लेकिन सुबह सुबह आए रुझानों से एक बड़ा ऐलान हो गया है (Result of loksabha election )। और इसी के साथ लगभग ये भी तय हो गया है कि सरकार किसकी बनेगी। लेकिन सुबह सुबह ऐसा क्या ऐलान हो गया है जिससे की देर शाम तक साफ होने वाली तस्वीर की एक झलक सभी को सुबह ही दिख गई है, आईए जानते हैं।

250 के पार पहुंचा एनडीए

Result Of Loksabha Election
Result Of Loksabha Election

लोकसभा चुनाव 2024 (Result of loksabha election ) में 400 सीटें जीतने के लक्ष्य के साथ उतरी एनडीए अभी तक आए रुझानों में काफी अच्छा प्रदर्शन करती हुई दिखी है। वहीं रुझानों की मानें तो एनडीए ने 272 का जादुई आंकड़ा भी सुबह सुबह ही पार कर लिया है। वहीं भाजपा के कई बड़े कद्दावर नेता भी अपनी अपनी सीटों पर भारी मतों से आगे चल रहे हैं। वाराणसी में खुद पीएम मोदी और अजय राय के बीच कांटने की टक्कर देखने को मिल रही है (Result of loksabha election )। हालांकि कई सीटों पर भाजपा के नेता पीछे चल रहे हैं। अमेठी जैसी हॉट सीट पर नजर डाले तो यहां से स्मृति इरानी लगभग 5000 वोटों से पीछे चल रही है। ऐसे में कहा जा सकता है की हालांकि एनडीए ने अपने जादुई आंकड़े को छू लिया है लेकिन अभी ये सिर्फ रुझान हैं साफ तस्वीर शाम तक ही साफ हो पाएगी।

इंडिया को मिली जबरदस्त बढ़त

Result Of Loksabha Election
Result Of Loksabha Election

एनडीए की सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए इंडिया गठबंधन बनाकर एक जुट हुआ विपक्ष पिछले दो चुनावों के मकाबले इस चुनाव में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। अकेली कांग्रेस भी इस बार 100 के आंकड़े के आसापस चल रही है। वहीं अब तक (Result of loksabha election ) आए रुझानों की मानें तो इंडिया गठबंधन लगभग 219 सीटों पर अपनी बढ़त बनाए हुए है। ऐसे में एनडीए और इंडिया के बीच हमें कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। वायनाड़ और रायबरेली सीट की बात करें तो इन दोनों ही सीटों पर राहुल गांधी आगे चल रहे हैं। वहीं इंडिया गठबंधन के लिए सबसे बड़ी खबर ये है कि यूपी की 80 सीटों में से अकेली समाजवादी पार्टी 34 सीटों पर आगे चल रही है जो की एनडीए के लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि लोकसभा चुनाव में यूपी के नतीजों का असर पूरी भारतीय राजनीति पर पड़ता है।

इस बार कौन बनाएगा सरकार

Result Of Loksabha Election
Result Of Loksabha Election

2019 में हुए लोकसभा चुनाव में सभी एग्जिट पोलों में बीजेपी की सरकार बनने की भविष्यवाणी की गई थी और ये भविष्यवाणी सच भी हुई थी। उस चुनाव में जहां एनडीए को 353 सीटें हासिल हुई थी वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए को केवल 90 सीटें ही मिली थी, उस चुनाव में अकेली बीजेपी ने 303 सीटों पर एक बड़ी जीत दर्ज की थी। वहीं लोकसभा चुनाव 2024 (Result of loksabha election ) के लिए भी एग्जिट पोलों में भविष्यवाणी की गई थी की इस बार भी एनडीए की ही सरकार बनेगी। लेकिन अभी तक आए रुझानों से ये तो साफ हो गया है कि इस बार बीजेपी को कई सीटें गंवानी पड़ेगी। इसके साथ ही पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार विपक्ष भी काफी मजबूत नजर आ रहा है। ऐसे में हमें शाम तक का इंतजार करना होगा ताकी तस्वीर एकदम साफ हो जाए और ये स्पष्ट हो जाए की किसको कितनी सीटें मिल रही हैं।

हीरामंडी की सफलता के बाद पार्ट 2 का हुआ ऐलान, लगेगी दोबारा तवायफों की महफिल, जानें कब आएगा इसका सीक्वल

"