This Dark Secret Is Hidden Behind The Colorful Threads Of Chirag Paswan

Chirag Paswan : बिहार के युवा नेता और केंद्र में मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने राजनीति में अपनी पकड़ मजबूत की है. अपने दारोमदार को उन्होंने राजनीति के मंच पर साबित कर दिया है. उनकी पार्टी एलजेपी (रामविलास) ने पांच सीटों पर जीत हासिल की. चिराग (Chirag Paswan) ने मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली है. एक बात सभी ने ध्यान दी होगी कि चिराग के हाथ में धागे बंधे होते है. इन्हें कलावा कहते है. आइए आज हम आपको बताते हैं वो ये धागे क्यों पहनते हैं.

Chirag Paswan हाथ में बांधते है कई रंग के धागे

Chirag Paswan

चिराग (Chirag Paswan) जब भी कभी मीडिया के सामने आते हैं तो उनके माथे पर तिलक और हाथों में बंधे धागे हमेशा देखने को मिलते हैं. हालाँकि चिराग ने अपने हाथ में सारे धागे क्यों बांधे रखे हैं? प्रसिद्ध पत्रकार स्मिता प्रकाश ने उनसे इसके बारे में पूछा भी था. चिराग का कहना है कि ये महादेव के साथ मेरी दोस्ती का प्रमाण है. मैं महादेव का बहुत बड़ा भक्त हूं.

अपने पिता का ज़िक्र करते हुए चिराग (Chirag Paswan) ने कहा कि मेरे पिता पूरी तरह से नास्तिक थे. वो माँ की वजह से थोड़ी बहुत पूजा कर लेते थे. लेकिन मेरा बचपन से ही धर्म के प्रति काफी झुकाव रहा है. विशेषकर महादेव से मैं सदैव प्रभावित रहता हूँ. मैं जब कभी उनकी तस्वीरें देखती थी तो आप अपनी तरफ आकर्षित हो जाते थे.

महादेव की करते है भक्ति

Chirag Paswan

बता दें उनके हाथ में लाल, काले और पीले रंग का कलावा बंधा होता हैं. लेकिन अगर आप गौर से देखेंगे तो उनके हाथों में लाल रंग के साथ ही पीला और काला कलावा भी देखने को मिलेगा. इसके लिए ज्योतिष कृष्ण मृगेंद्र चौधरी कहते हैं पीली कलावे का संबंध माता बगलामुखी से होता है. देवी बगलामुखी दस महाविद्या में आठवीं महाविद्या हैं.

यह तंत्र क्रिया स्तम्भन की देवी हैं. शत्रुनाश, वाणी पर जीत, वाद-विवाद में विजय के लिए माता बगलामुखी की पूजा की जाती है. कोर्ट केस में सफलता, राजनीति में सफलता, चुनाव में सफलता के लिए नेता-राजनेता अर बगलामुखी की पूजा की जाती है. बिहार के कई नेता भी बगलामुखी की पूजा करते हैं. पीले वस्त्रों को धारण करते हैं, और इतना ही नहीं पीले भोजन को ही खाते हैं.

मां बगलामुखी का अनुष्ठान पूर्ण होने पर जातक को पीले रंग का कलावा बांधा जाता है. ये रक्षा सूत्र एक तरह से काम करता है. जब तक आप अपने इच्छित फल को पा नहीं लेते हैं तब तक वह इस कलावे को बांध कर रखता है.

बगलामुखी मां के भक्त हैं Chirag Paswan

Chirag Paswan

बताते चलें कि 18वीं लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद चिराग पासवान (Chirag Paswan) की राजनीति एक बार फिर चमक उठी है. उनके पास 5 सांसद हैं. ऐसा माना जा रहा है कि बिहार की एक मात्र पार्टी है, जो किसी भी गठबंधन के पक्ष में वोट पोजिशन बनवा सकती है. चिराग पासवान (Chirag Paswan) की राजनीति में ये खासियत रही है कि उनके विचारधारा वाले नेता भी हमेशा अच्छे बने रहते हैं.

एलजेपी (आर) का स्ट्राइक रेट 100 प्रतिशत रहा है. पिछले चुनाव में उनकी पार्टी 6 सीटों में शानदार जीत मिली थी. 2024 के लोकसभा चुनाव में उनके गठबंधन की तरफ से 5 सीटें मिली थीं और सभी पांच पार्टियों पर उन्हें जीत मिली थी.

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग – खुशखबरी! सिर्फ 500 रूपये में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर, सरकार ने किया बड़ा ऐलान 

"