This-Statement-Of-Pm-Modi-Created-An-Uproar-In-Pakistan-Lakhs-Of-Soldiers-Were-Sent-To-The-Border-To-Attack-India

PM Modi: शुक्रवार को पूरे भारत में कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ बड़े ही उत्साह के साथ मनाई गई है। इस दिन पूरे देश ने उन वीर जवानों को याद किया जिन्होंने कारगिल की ऊंची ऊंची पहाड़ियों से दुश्मन को बाहर खदेड़ने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी थी। शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लद्धाख पहुंचे थे। यहां उन्होंने जब मंच से पाकिस्तान और उसकी छत्रछाया में पल रहे आंतकी संगठनों को ललकारा तो पड़ोसी देश पाकिस्तान तिलमिला उठा। पीएम के भाषण के बाद पाकिस्तान इतना बौखला गया कि उसने अपने कई सैनिकों को बॉर्डर पर भेज दिया।

पीएम ने लद्धाख से पाकिस्तान को दी धमकी

Pm Modi
Pm Modi

शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस मनाने के लिए लद्दाख पहुंचे पीएम मोदी (PM Modi) ने द्रास युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए पाकिस्तान और वहां पल रहे आंतकवाद को अपने निशाने पर लिया। इस दौरान पीएम ने पाकिस्तान पर भारत में आंतवाद फैलाने का आरोप लगाते हुए उसे अतीत से कुछ सीखने की सीख भी दी। पीएम (PM Modi) ने अपने संबोधन में कहा कि- ” पड़ोसी देश पाकिस्तान अभी तक किए गए अपने सभी नापाक प्रयासों में विफल रहा है, लेकिन फिर भी उसने अपने इतिहास से कुछ सीखा नहीं है।

वो आतंकवाद और छद्म युद्ध की मदद से खुद को प्रासंगिक बनाए रखने का प्रयास कर रहा है”। इतना ही नहीं इस दौरान पीएम ने कहा कि- “मैं आतंकवाद के उन संरक्षकों को चेतावनी देता चाहता हूं कि उनके नापाक मंसूबे कभी भी पूरे नहीं होंगे, हमारी सेना पूरी ताकत से आतंकवाद को कुचल कर रख देगी और हर दश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा”।

पीएम के बयान के बाद एक्शन में आया पाकिस्तान

बड़ी खबर -  Pm मोदी के इस बयान से पाकिस्तान में मचा हंगामा, भारत पर हमला करने के लिए बॉर्डर पर भेजे लाखों जवान!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के आक्रामक बयान के बाद पाकिस्तान फौरन एक्शन में आ गया। पाकिस्तान की बौखलाहट का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बयान के तुंरत बाद ही पाकिस्तानी सेना ने अपनी एक्स कोर की 23 वीं इन्फैंट्री डिवीजन में दो ब्रिगेड-3 पीओके ब्रिगेड और 2 पीओके ब्रिगेड में काफी संख्या में जवानों को भेज दिया। दरअसल पीएम मोदी (PM Modi) के बयान के बाद पाकिस्तान ड़र गया कि कहीं भारत कोई कार्रवाई ना करदे, जिसके बाद उसने सीमा पर अपने जवानों की संख्या बढ़ा दी।

एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान ने अपनी सीमा की सुरक्षा को और मजबूत करते हुए पीछे के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी है। हालांकि भारतीय सेना पाक की हर हरकत पर पैनी नजर बनाए हुए और साथ ही सेना एलओसी के चपे चपे पर पहरा दे रही है। इसके साथ ही भारतीय सेना घाटी में छुपे लगभग 55-60 आतंकवादियों की तलाश करने के लिए सर्च अभियान भी चला रही है।

पीएम मोदी के बयान पर बोला पाकिस्तान

Pm Modi
Pm Modi

एक और पाकिस्तान ने शुक्रवार को सीमा पर अपने जवानों की संख्या को बढ़ाई तो दूसरी ओर पीएम मोदी (PM Modi) के बयान पर पाकिस्तान विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच का भी एक बयान सामने आया है। अपने बयान में उन्होंने पीएम मोदी (PM Modi) की आक्रामक टिप्पणियों को सिरे से खारिज करते हुए भारत को ही आंतवाद की याद दिला दी।

दरअसल, मुमताज जहरा बलूच ने शुक्रवार को अपने एक बयान में कहा कि- “पीएम मोदी अवैध रूप से कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर में भारतीय सेना द्वारा की जा रही क्रूरताओं से दुनिया का ध्यान नहीं भटका सकते। बहादुरी और कट्टरवाद किसी भी क्षेत्र की शांति को कमजोर करते हैं और  पाकिस्तान -भारत के बीच काफी लंबे समय से चल  रहे जम्मू और कश्मीर विवाद के समाधान के लिए भी पूरी तरह से प्रतिकूल हैं।”

18000 रूपये सस्ता हुआ सोना! पहली बार बजट के बाद दाम गिरे धड़ाम

"