प्रधानमंत्री जी की इन 3 खूबियों के फैन हुए डोनाल्ड ट्रंप, अपने जीवन में अपनाएंगे ये गुण

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन के बीच हुई यह मुलाकात अंतरराष्ट्रीय जगत में सुर्खियां बटोर रही है। इतना ही नहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार सुबह अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पीएम मोदी के इस पॉडकास्ट को शेयर किया।

तीन घंटे के पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने कई अहम बातें कहीं। वहीं इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात ना केवल व्यापार और रक्षा मुद्दों पर चर्चा के लिए थी। बल्कि दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों और व्यक्तिगत मित्रता का भी प्रतीक थी।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने की PM Modi की तारीफ

Pm Modi

इस मुलाकात के जरिए मोदी (PM Modi) और ट्रंप ने भारत और अमेरिका के बीच व्यापार और कूटनीतिक संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में कदम उठाए हैं।

1. प्रधानमंत्री मोदी मुझसे बेहतर हैं

Pm Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई इस मुलाकात का एक अहम विषय व्यापार रहा। दोनों देशों के बीच व्यापार शुल्क और टैरिफ के मुद्दे पर चर्चा हुई। ट्रंप ने मजाकिया अंदाज में कहा, “प्रधानमंत्री मोदी मुझसे बेहतर हैं और बेहतरीन संचारक हैं।” ट्रंप ने भारत पर टैरिफ बढ़ाने के अपने फैसले का बचाव किया, साथ ही दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधों को और मजबूत करने की बात भी कही।

2. ट्रंप को पीएम मोदी की याद आई

Pm Modi

व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “हमें आपकी बहुत याद आई।” दोनों नेताओं की दोस्ती को लेकर यह बयान साफ ​​संकेत देता है कि मोदी और ट्रंप के बीच गहरी समझ और सम्मान है। पीएम मोदी ने भी इस मौके पर खुशी जताई और अपने ‘प्यारे दोस्त’ ट्रंप को फिर से देखकर खुशी जताई।

3. ट्रंप का मोदी के प्रति सम्मान

Pm Modi

राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) को अपना “महान मित्र” बताया। अपने पुराने संबंधों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी एक बेहतर और सख्त वार्ताकार हैं। यह बयान दोनों नेताओं के बीच आपसी सम्मान और गहरे रिश्ते को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें : IPL 2025 का खिताब जीतने के लिए धोनी ने बिहार भेजा बुलावा, रातों-रात बुलाया बुमराह से भी घातक गेंदबाज