Up Cm Yogi Will Chop Off The Hands And Legs Of Those Who Attack The Honor Of A Daughter

UP CM Yogi : उत्तरप्रदेश माफियाओं और गुंडों का गढ़ माना जाता रहा है. लेकिन जबसे सीएम योगी (UP CM Yogi) ने अपना राज सम्भाला है तभी से वहां पर ऐसी व्यवस्थाएं खत्म होती जा रही हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ के खौफ से अब प्रदेश में गुंडाराज खत्म होता जा रहा है. सीएम ने विरोधियों को निशाने पर लेते हुए कहा कि हमने तय किया है कि जो माफिया सिर उठाएंगे, उन्हें मिट्टी में मिलाने का काम करेंगे. माफिया के सामने बुलडोजर चलाएंगे.माफिया समाज का कोढ़ है, इसे हटाएंगे. बेटी की सुरक्षा को लेकर सीएम द्वारा कहा गया कि उन्हें हाथ लगाने वालों के हाथ-पांव अलग कर दिए जाएंगे.

UP CM Yogi ने दुराचारियों के खिलाफ खोला मोर्चा

Up Cm Yogi

योगी (UP CM Yogi) ने ये बातें कही 633 करोड़ की 407 परियोजनाओं के प्रोजेक्ट्स और पोस्टर्स के अवसर पर प्रदेश में कही थी. यहां उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए महिला सुरक्षा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मंच से कहा कि अगर कोई भी देश की बेटी के साथ गलत काम करता है तो उसे बर्खास्त नहीं किया जाएगा. साथ ही कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. सीएम योगी ने मंच से सीधे तौर पर महिलाओं के खिअलाफ़ हो रहे अत्याचार को बंद करने कि चेतावनी दी है. उन्होंने (UP CM Yogi) कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए यदि किसी ने भी दखल किया है तो अगला वार उसी पर किया जाएगा.

कहा – महिलाओं को छेड़ने वाले को नहीं छोड़ा जाएगा

Up Cm Yogi

सीएम योगी (UP CM Yogi) ने मंच से कहा, ‘जो समाज अपनी बहन-बेटी की रक्षा नहीं कर सकता, उसका कोई भविष्य नहीं हो सकता. साथ ही उन्होंने यह भी कहा, ‘अगर बेटी-बहन असुरक्षित होगी तो समाज का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा.’ सीएम योगी ने आगे कहा कि बेटी भी सुरक्षित रहेगी और देशवासियों का सम्मान भी रहेगा.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जाति के नाम पर लड़ने वालों की वजह से हुआ ऐसा. अच्छा काम करते हैं, उस व्यक्ति का सम्मान करते हैं. उन्होंने अपनी बात रखते हुए आगे कहा कि यूपी (UP CM Yogi) में चालीस लाख करोड़ का निवेश हो चुका है, इसी से करोड़ों युवाओं को नौकरी मिलती है. यूपी नंबर दो की इंडस्ट्री बन गई है. नंबर एक की अर्थव्यवस्था बनाना है.

बहन-बेटी के सम्मान पर खुलकर बोले सीएम योगी

Up Cm Yogi

सीएम (UP CM Yogi) ने अर्थव्यस्था के बारे में समझाते हुए कहा कि जहां हर हाथ को रोजगार हो, हर व्यवसाय को लाभ हो, हर किसान को उसकी उपज का अवलोकन मिल सके. हर व्यक्ति विकास की ओर बढेगा. युवाओं को विकास की दौड़ में शामिल होने का ऑफर देते हुए कहा गया कि 60 हजार 200 से ज्यादा पुलिस भर्ती को सफलता ‍मिली है. शिक्षा आयोग का गठन हो चुका है. वो काम करने वाला है, 60 हजार से ज्यादा भर्ती फिर निकालेगी.

यह भी पढ़ें : दीपिका पादुकोण की बेटी की पहली तस्वीर आई सामने, हूबहू एक्स बॉयफ्रेंड से मिलता है चेहरा, देखकर फैंस भी हुए हैरान