Vinesh Phogat, Who Stood From The Congress Party, Registered A Huge Victory In The Assembly Elections
Vinesh Phogat, who stood from the Congress party, registered a huge victory in the assembly elections

Vinesh Phogat : रेसलर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने विधानसभा चुनाव जीत लिया है.. कांग्रेस ने जुलाना से विनेश को टिकट दिया था. उन्होंने बीजेपी के योगेश कुमार को हरा दिया है. विनेश ओलिंपिक पेरिस में भारत के लिए भाग लिया था. तभी से वो चर्चा में आई थी. वह 50 किलो वर्ग के फाइनल में पहुंच गई थी. पूरे देश को उम्मीद थी की गोल्ड मेडल आएगा. लेकिन फाइनल से पहले विनेश (Vinesh Phogat) का वजन 100 ग्राम ज्यादा था और इसी वजह से डिक्वालिफाई कर दिया गया. इसके बाद उनके राजनीति में आने के चर्चे तेज हुए. और आने वाले हरियाणा चुनाव में उतरी थी. जिसके बाद आज हरियाणा चुनाव का परिणाम सामने आया है.

Vinesh Phogat ने जीता विधानसभा चुनाव

Vinesh Phogat

जुलाना विधानसभा क्षेत्र के पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने 65080 वोट हासिल किए और बीजेपी के योगेश कुमार को हराया. वहीं बीजेपी उम्मीदवार कैप्टन योगेश कुमार को 59065 वोट मिले. दोनों के बीच में कांटे की टक्कर देखने को मिली. अन्य उम्मीदवार इन दोनों के आसपास भी नजर नहीं आए. हरियाणा चुनाव की सबसे बड़ी नामांकन सीट जुलाना से जीत दर्ज करने वाली कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को कुल 65080 वोट मिले हैं. जबकि उनकी प्रतिद्वंदी भाजपा के कैप्टन योगेश बैरागी को 59065 वोट मिले हैं. और विनेश ने यह चुनाव कुल 6015 वोट से जीता है.

भारी मतों से जीती विनेश फोगाट

Vinesh Phogat

तीसरे नंबर पर भारतीय राष्ट्रीय लोकदल के सुरता लाठर रहे जिन्हें 10158 वोट मिले थे. कांग्रेस ने विनेश फोगाट को टिकट देकर जुलाना सीट का मुकाबला दिलचस्प बना दिया था. अब विनेश ने इस सीट से जीत का परचम लहराया है. जब वोट कि गिनती शुरू हुई तो मुकाबला बहुत ही दिलचस्प रहा. कभी विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) आगे तो कभी योगी बैरागी आगे दिखाई दिए. लेकिन फिर विनेश ने बढ़त बना ली और इस सफर को जीतने की ओर लेकर चली गई. विनेश के खिलाफ बीजेपी ने बैरागी और आम आदमी पार्टी की कविता ने नामांकन किया था. पेरिस ओलंपिक के बाद विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के साथ बजरंग पूनिया भी कांग्रेस में शामिल हुए थे.

पेरिस ओलंपिक में हारने के बाद ले लिया था संन्यास

Vinesh Phogat

विनेश (Vinesh Phogat) की जीत के बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘देश की बेटी विनेश फोगाट को जीत की बहुत-बहुत बधाई. ये लड़ाई सिर्फ एक जुलाना सीट की नहीं थी, सिर्फ 3-4 और ट्रस्टों के साथ नहीं थी, सिर्फ जुलाना की लड़ाई नहीं थी. यह लड़ाई देश की सबसे मजबूत दमनकारी शक्तियों के खिलाफ थी. और विनेश विनर रही.’ 2024 के पेरिस ओलंपिक में फाइनल मैच के दौरान 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से विनेश को बाहर कर दिया गया था. जिसके बाद फोगाट (Vinesh Phogat) ने रेसलिंग से संन्यास की घोषणा कर दी. हालांकि उनके संन्यास की घोषणा से विनेश को भारत में लोगों से नाराजगी देखने को मिली.

कांग्रेस विधायक बन करेगी नई पारी की शुरुआत

Vinesh Phogat

बता दें हरियाणा में रेसलर के मुद्दे पर बीजेपी की साख पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा और कांग्रेस ने किसानों और रेसलर्स के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की रणनीति बनाई. पिछले बार कि बात करें तो कांग्रेस (Vinesh Phogat) के उम्मीदवार को केवल 12,440 वोट मिले थे. 2014 के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस के दावेदार को 23 हजार वोटों से हार का सामना करना पड़ा था, और 2009 के चुनाव में भी कांग्रेस को पराजय मिली थी. इस बार विनेश फोगाट के चुनावी मैदान में होने की वजह ये हाई प्रोफाइल सीट पर सभी की नजरें थीं.

यह भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2027 से पहले संन्यास लेंगे रोहित शर्मा? खुद कर दिया ऐलान, करोड़ों फैंस का तोड़ा दिल

"