CM Rekha Gupta: राजधानी दिल्ली में आज एक बड़ी घटना सामने आई है. मुख्यमंत्री कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान एक शख्स ने सीएम रेखा गुप्ता CM (Rekha Gupta) पर हमला कर दिया. इतना ही नहीं, आरोपी ने सीएम रेखा गुप्ता का हाथ पकड़कर खींचा और उन्हें धक्का भी दिया. आइए आपको बताते हैं कि मुख्यमंत्री पर हमला करने का आरोपी कौन है?
कौन है राजेश भाई सकरिया?
आरोपी की पहचान राजेश भाई खिमजी भाई सकारिया के रूप में हुई है. 41 वर्षीय आरोपी राजकोट का रहने वाला है. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. इस बीच, आरोपी की मां भी सामने आई हैं. उन्होंने कहा कि उनका बेटा कुत्तों का शौकीन है और दिल्ली में आवारा कुत्तों पर सरकार की कार्रवाई से नाराज है.
Also Read…अब बुलेट लवर्स का सपना होगा पूरा, सिर्फ 10 हजार में खरीद सकेंगे Royal Enfield Bullet
CM Rekha Gupta को जड़ा थप्पड़
#WATCH | Gujarat | Visuals from Rajkot residence of Rajesh Khimji, who attacked Delhi CM Rekha Gupta during 'Jan Sunvai' in Delhi today. A Police personnel in civilian clothes is present here.
According to Delhi Police, the accused identified himself as Rajesh Khimji and said… pic.twitter.com/hWDCTOtHna
— ANI (@ANI) August 20, 2025
दरअसल सीएम रेखा गुप्ता CM (Rekha Gupta) आज अपने कैंप ऑफिस पर जनसुनवाई कर रही थी, तभी उन पर इस शख्स ने हमला कर दिया. इससे वहां अफरातफरी मच गई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीएम आवास पर बुधवार सुबह जनसुनवाई चल रही थी. इसी दौरान एक व्यक्ति आया, जोर से चिल्लाया, सीएम रेखा गुप्ता को थप्पड़ मार दिया और गाली-गलौज करने लगा.
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
पुलिस ने तुरंत आरोपी को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ कर रही है. इस बीच, सीएम रेखा गुप्ता CM (Rekha Gupta) को मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया. शुरुआत में पता चला कि राजकोट निवासी इस व्यक्ति का एक रिश्तेदार जेल में है. उसका मामला अदालत में चल रहा है और वह रिहाई के लिए आवेदन लेकर मुख्यमंत्री आवास आया था.
सीएम आवास की बढ़ाई सुरक्षा

इस घटना के बाद सीएम आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर भी सीएम आवास पहुँच गए हैं. दिल्ली पुलिस की टीमें आरोपी व्यक्ति से पूछताछ कर रही हैं. डीसीपी उत्तरी जिला समेत कई अधिकारी घटनास्थल का मुआयना कर रहे हैं. आरोपी कैसे अंदर आया और सीएम रेखा गुप्ता CM (Rekha Gupta) के इतने करीब कैसे पहुँचा? ये सारे सवाल स्टाफ से भी पूछे जा रहे हैं।