Who-Is-Rajesh-Bhai-Sakaria-The-Man-Who-Slapped-Delhi-Cm-Rekha-Gupta
Who is Rajesh Bhai Sakaria? The man who slapped Delhi CM Rekha Gupta

CM Rekha Gupta: राजधानी दिल्ली में आज एक बड़ी घटना सामने आई है. मुख्यमंत्री कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान एक शख्स ने सीएम रेखा गुप्ता CM (Rekha Gupta) पर हमला कर दिया. इतना ही नहीं, आरोपी ने सीएम रेखा गुप्ता का हाथ पकड़कर खींचा और उन्हें धक्का भी दिया. आइए आपको बताते हैं कि मुख्यमंत्री पर हमला करने का आरोपी कौन है?

कौन है राजेश भाई सकरिया?

आरोपी की पहचान राजेश भाई खिमजी भाई सकारिया के रूप में हुई है. 41 वर्षीय आरोपी राजकोट का रहने वाला है. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. इस बीच, आरोपी की मां भी सामने आई हैं. उन्होंने कहा कि उनका बेटा कुत्तों का शौकीन है और दिल्ली में आवारा कुत्तों पर सरकार की कार्रवाई से नाराज है.

Also Read…अब बुलेट लवर्स का सपना होगा पूरा, सिर्फ 10 हजार में खरीद सकेंगे Royal Enfield Bullet

CM Rekha Gupta को जड़ा थप्पड़

दरअसल सीएम रेखा गुप्ता CM (Rekha Gupta) आज अपने कैंप ऑफिस पर जनसुनवाई कर रही थी, तभी उन पर इस शख्स ने हमला कर दिया. इससे वहां अफरातफरी मच गई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीएम आवास पर बुधवार सुबह जनसुनवाई चल रही थी. इसी दौरान एक व्यक्ति आया, जोर से चिल्लाया, सीएम रेखा गुप्ता को थप्पड़ मार दिया और गाली-गलौज करने लगा.

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया

पुलिस ने तुरंत आरोपी को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ कर रही है. इस बीच, सीएम रेखा गुप्ता CM (Rekha Gupta) को मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया. शुरुआत में पता चला कि राजकोट निवासी इस व्यक्ति का एक रिश्तेदार जेल में है. उसका मामला अदालत में चल रहा है और वह रिहाई के लिए आवेदन लेकर मुख्यमंत्री आवास आया था.

सीएम आवास की बढ़ाई सुरक्षा

Delhi Cm Rekha Gupta
Delhi Cm Rekha Gupta

इस घटना के बाद सीएम आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर भी सीएम आवास पहुँच गए हैं. दिल्ली पुलिस की टीमें आरोपी व्यक्ति से पूछताछ कर रही हैं. डीसीपी उत्तरी जिला समेत कई अधिकारी घटनास्थल का मुआयना कर रहे हैं. आरोपी कैसे अंदर आया और सीएम रेखा गुप्ता CM (Rekha Gupta) के इतने करीब कैसे पहुँचा? ये सारे सवाल स्टाफ से भी पूछे जा रहे हैं।

CM Rekha Gupta से जुडी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...