Yogesh Bairagi : हरियाणा के जुलाना जिले की जुलाना विधानसभा सीट की काफी चर्चा है. दरअसल कांग्रेस ने यहां से रेसलर विनेश फोगाट को चुनाव के लिए उतारने का फैसला किया है. वहीं बीजेपी ने भी मंगलवार को इस सीट पर अपने उम्मीदवार कि घोषणा कर दी हैं. बीजेपी ने 35 साल के कैप्टन योगेश बैरागी (Yogesh Bairagi) को टिकट दिया है. जिले में आने वाली जुलाना सीट के दावेदार विनेश फोगाट की उम्मीदवारी की वजह से चर्चा है.
2019 के चुनाव में इस सीट पर जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के अमरजीत सिंह ढांडा जीते थे. इससे पहले इनेलों को जीत मिली थी. इस सीट पर कांग्रेस ने आखिरी बार 2005 में जीत हासिल की थी. तब कांग्रेस के टिकटों पर पूर्व पुलिस ओपीध्यक्ष शेर सिंह जीते थे.
विनेश फोगाट के सामने बीजेपी के Yogesh Bairagi
अब बीजेपी के उम्मीदवार कैप्टन योगेश बैरागी (Yogesh Bairagi) ने कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट को लेकर कहा, ‘वे हमारी बहनें जैसी हैं और जब तक उन्होंने खेला, देश को गौरवान्वित किया है. यहां से जिताना उनके लिए कठिन होगा. उसके लिए मैं कड़ी मेहनत करूंगा. टिकट मिलने के बाद योगेश बैरागी ने कहा कि जुलाना विधानसभा क्षेत्र से टिकट देकर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने मुझ पर जो पूरा भरोसा जताया है, मैं उनके लिए उनका आभार व्यक्त करना चाहता हूं.’
Yogesh Bairagi को मिला जुलाना से टिकट
बता दें चेन्नई में आई बाढ़ आपदा के दौरान राहत कार्य में योगेश (Yogesh Bairagi) ने काम किया था. इतना ही नहीं वह कोरोना महामारी के वक्त पर वंदे भारत मिशन में सक्रिय थे. योगेश बैरागी सफीदों के पांजू कलां गांव में रहने वाले हैं. योगेश बैरागी (Yogesh Bairagi) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के कायल हैं. योगेश बैरागी ने राजनीति में कदम रखते हुए कहा था कि वह नरेंद्र मोदी कि प्रेरणा से ही इस क्षेत्र में कदम रख रहे हैं. एयर इंडिया की नौकरी छोड़कर वह राजनीति में आए हैं.
चेन्नई बाढ़ आपदा और कोरोना में निभाई सक्रिय भूमिका
सालभर पहले एयर इंडिया में सीनियर कैप्टन की नौकरी छोड़कर राजनीति में आने का मन बनाया. योगेश बैरागी (Yogesh Bairagi) प्रधानमंत्री मोदी को आदर्श मानते हैं. बता दें इनके पिता नरेंद्र कुमार बैरागी बैरागी सभा हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष हैं. वह (Yogesh Bairagi) इस समय भाजपा युवा मोर्चा के हरियाणा प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं. सफीदों विधानसभा क्षेत्र के पाजू कलां गांव के निवासी कैप्टन योगेश (Yogesh Bairagi) की भाजपा के शीर्ष नेतृत्व में मजबूत पकड़ है.
मोदी को आदर्श मानकर योगेश ने चुनी राजनीति
विशेष रूप से पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल और वर्तमान मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ उनका घनिष्ठ संबंध है. सफीदों विधानसभा क्षेत्र से टिकटों की उम्मीदवारी पेश करने के बावजूद बीजेपी ने रामकुमार गौतम को वहां से दावेदार बनाया. ऐसे में अब कैप्टन योगेश को जुलाना से मैदान में उतारा गया है. यह निर्णय भाजपा के शीर्ष नेतृत्व कैप्टन योगेश (Yogesh Bairagi) की पार्टी में स्थिति और प्रभाव को देखते हुए लिया गया है.
कैप्टेन भी रह चुके हैं योगेश
जुलाना विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का यह कदम महत्वपूर्ण माना जा रहा है. विशेष रूप से तब जब विनेश फोगाट जो एक प्रमुख कार्यकर्ता और राजनीति में कदम रखती हैं और इस क्षेत्र में अपनी प्रस्तुति दे रही हैं. बीजेपी के लिए ये चुनावी मुकाबला शानदार हो सकता है. और कैप्टन योगेश बैरागी (Yogesh Bairagi) की राजनीतिक यात्रा इस क्षेत्र के राजनीतिक परिदृश्य में एक नया मोड़ लेकर आ सकती है. हरियाणा में चुनाव की वोटिंग पांच अक्टूबर को होगी. चुनाव के नतीजे आठ चुनावी को घोषित होंगे.