Aniruddhacharaya Maharaj

Aniruddhacharaya Maharaj : अनिरुद्धाचार्य जी महाराज (Aniruddhacharaya Maharaj) एक कथावाचक हैं. जो यूट्यूब और किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी प्रसिद्ध हैं. इनके वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते रहते हैं. हाल ही में अनिरुद्धाचार्य जी महाराज टीवी शो में भी आए थे. जिसके बाद ऐसी खबरें आईं अनिरुद्धाचार्य बिग बॉस 18 का हिस्सा भी बन रहे हैं. लेकिन अब खबरों की पुष्टि हो गई है. अनिरुद्धाचार्य बिग बॉस 18 का हिस्सा नहीं हैं. चलिए जानते हैं अनिरुद्धाचार्य (Aniruddhacharaya Maharaj) के पास कुल कितननी इनकम हैं.

जाने-माने कथावाचक हैं Aniruddhacharaya Maharaj

Aniruddhacharaya Maharaj

श्री अनिरुद्धआचार्य (Aniruddhacharaya Maharaj) की पहचान आज देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी हैं. उनके भक्त्त दूर-दूर से आते हैं. उत्तर भारत में हिंदू धर्म के संतों के बीच काफी पसंद किया जाता है. 27 सितम्बर 1989 को मध्य प्रदेश के दमोह में जन्में अनिरुद्धाचार्य का बचपन काफी तंगी में बीता. उनके पिता एक मंदिर के पुजारी थे. तंगी के कारण ही वह शिक्षा पूरी नहीं कर पाए.

हालाँकि अब उनकी नेटवर्थ के बारे में खुलासा हो गया है. आज हम इंटरनेट पर मौजूद संसाधनों से लेकर उनकी आर्थिक स्थिति के बारे में ही जानने का प्रयास करेंगे. अनिरुद्धाचार्य (Aniruddhacharaya Maharaj) की फीस को लेकर इंटरनेट पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है लेकिन कई रूप से कई जगहों पर फीस के बारे में जानकारी दी गई है.

एक कथा का दिन का एक लाख रुपए लेते हैं

Aniruddhacharaya Maharaj

अनिरुद्धाचार्य (Aniruddhacharaya Maharaj) एक दिन की कथा के लिए 1 लाख रुपए तक लेते हैं. कुछ कथाओं के लिए उनकी फीस कुछ कम है और वह एक दिन के लिए 80,000 रुपए चार्ज करते हैं. उनके साथ आई उनकी टीम के खाने-रहने की व्यवस्था भी आयोजकों को ही करनी होती है. उनके पास आय का यह कोई इकलौता स्रोत नहीं है. वह यूट्यूब पर वीडियो से भी अच्छी खासी कमाई करते हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक अनिरुद्धाचार्य (Aniruddhacharaya Maharaj) यूट्यूब से एक दिन में 2197 डॉलर की कमाई करते हैं. इसे भारतीय रुपए में देखा जाए तो यह 1.82 लाख रुपए से ज्यादा है. इन्टरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, अनिरुद्धाचार्य की कुल नेटवर्थ 25 करोड़ रुपए से ज्यादा है.

यूट्यूब से भी कमाते हैं लाखों रुपए

Aniruddhacharaya Maharaj

कुछ लोगों कि माने तो वह कमाई की सारी रकम गौ-सेवा और दान-पुण्य के काम में लगा देते हैं. हालाँकि, यह बात काफी विरोध की है. उनकी पत्नी और 2 बच्चे भी हैं. उनके परिवार में कुल 6 सदस्य हैं. वहीं अभी चर्चा में रहे हैं. उनको लेकर खबर थी कि वह बिग बॉस के सीजन 18 में आने वाले हैं.

एक वीडियो में अनिरुद्धाचार्य जी (Aniruddhacharaya Maharaj) ने बताया कि, ‘बिग बॉस ने मुझे फोन किया, कि गुरुजी आप आए हैं. करोड़ों रुपए का ऑफर है. परन्तु मैंने उसे अस्वीकार कर दिया, मेरे लिए मेरे संस्कार रखे हुए हैं. मैंने कहा कि वो जो बिग बॉस है, प्रोग्राम है, वहां पर बॉलीवुड वाले लोग रहते हैं. वो संस्कारी लोग नहीं होते. इसलिए मेरा वहाँ जाना उचित नहीं होगा.’

बिग बॉस से भी आया था कथावाचक को ऑफर

Aniruddhacharaya Maharaj

उन्होंने (Aniruddhacharaya Maharaj) आगे कहा कि, ‘मैंने उस ऑफर को अस्वीकार कर दिया. अगर दौलत का लालच होता तो करोड़ों का ऑफर होता, मैं बताता हूं. लेकिन नहीं, मेरा धर्म, मेरी संस्कृति, मेरे संस्कार पैसों से बहुत बड़े हैं. ऐसे में अब उनके भक्त अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. एक भक्त ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘वाकई गुरुजी आप महान हैं.’ दूसरे ने लिखा, ‘आप बिग बॉस में नहीं गए क्योंकि वहां पर माहौल अच्छा नहीं हैं.’ वहीं एक अन्य भक्त ने लिखा, अच्छा है गुरुजी आप वहां नहीं गए. वहा चिकन भी एक किचन में ही बनता है. आपके लिए बड़ा मुश्किल काम हो जाएगा.’

यह भी पढ़ें : अगर मैं आपकी मां को ‘PROSTITUTE’ कहूं तो? इन सवालों का जवाब लड़कियां देती हैं इस तरह, जानकर बजाएंगे ताली

"