Ayodhya-Ramlala-Seated-In-The-Sanctum-Sanctorum-Of-Ram-Temple-Pm-Modi-Performed-Aarti

Ayodhya: वर्षों के इंतजार के बाद आखिर वो दिन आ ही गया जब अयोध्या (Ayodhya) के अपने नवनिर्मित भव्य मंदिर में रामलला विराजमान हो चुके हैं। राम मंदिर (Ram Mandir) के प्राण-प्रतिष्ठा के बाद रामलला की पहली तस्वीर सामने आ चुकी है। अयोध्या को अतिथियों के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के स्वागत के लिए फूलों से सजाया गया है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि राम मंदिर 23 जनवरी को आम जनता के दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा। राम की नगरी अयोध्या नवनिर्मित राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह पूरा हो चुका है। इस बहु-प्रतिक्षित समारोह के धार्मिक अनुष्ठानों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) शामिल हुए।

Ayodhya प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल हुए PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सफेद कुर्ता-पायजामा पहन हाथ में चांदी का छत्र लिए राम मंदिर में प्रवेश किया जिसके बाद रामलला की प्राण प्रतिष्ठा शुरू हुई। मंगल ध्वनि के बीच राम लला का अनुष्ठान शुरू हुआ। पीएम मोदी के साथ मोहन भागवत भी मौजूद रहें। पीएम मोदी के साथ राम मंदिर के गर्भगृह में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत (Mohan Bhagwat), राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM. Yogi Adityanath) बैठे हैं।

राममंदिर के गर्भगृह में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) पूजा और आरती करते हुए नजर आए। शंखनाद और मंत्रोच्चार के बीच रामलला अपने भव्य गर्भगृह में विराजमान हुए। पीएम मोदी ने शुभ मुहूर्त में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की। इसके बाद अयोध्या (Ayodhya) जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा। जिसके बाद पहली बार रामलला देशवासियों के सामने आए हैं।

धोनी के इन 3 चहेतों का करियर बर्बाद करने पर तुले हैं रोहित शर्मा, धाकड़ प्रदर्शन के बावजूद नहीं देते मौका

रामलला की पहली तस्वीर आई सामने

अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) के गर्भगृह में रामलला की पहली पूरी तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में भगवान राम का मनमोहक दृश्य सामने आया है। भगवान राम के साथ उनके सभी अनुज साथ हैं वहीं एक बड़ी मूर्ति रामलला की है। जिसमें वह पांच वर्ष के हैं। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) मौजूद रहे। जहां पीएम मोदी ने रामलला के चरणों में पुष्प अर्पित किए। उनके पीछे सीएम योगी भी हाथ जोड़े खड़े नजर आए। राम नगरी अयोध्या के साथ पूरा देश राममय हो गया है।

ये भी पढ़ें: ‘अपने सुमधुर सुरों में पिरोया है..’ मैथिली ठाकुर के मुरीद हुए पीएम मोदी, बिहार की बेटी की दिल खोलकर कर दी तारीफ