Biggest-Shivling-In-Delhi-Ncr-Area

Shivling : हिंन्दू मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव अपने अद्भुत रूप और चमत्कारों के रूप में जाने जाते हैं. देवों में सबसे बड़े होने की कारण उन्हें महादेव के नाम भी पुकारा जाता है. हिन्दू महीनों के अनुसार सावन का महीना सबसे पवित्र होता. जिसमें भगवान शिव कि विशेष आराधना की जाती है. भगवान शिव को प्रसन्न करने से वह अपने भक्तों को मनचाहा फल प्रदान कर देते हैं. इतना ही नहीं अगर सावन के महीने में शिवलिंग (Shivling) पर अभिषेक कर और उनकी विशेष आराधना कर ली तो वह फल कि जल्द से जल्द प्राप्ति करा देते हैं. ऐसे में शहरों, गाँवों सब जगह शिव मन्दिरों में खास भीड़ जमा होती है.

फरीदाबाद में है प्रसिद्ध Shivling

Shivling

फिलहाल सावन का महीना जारी है. यह भगवान शिव का पसंदीदा महीना है. सावन को अध्यात्म का माह माना जाता है. इस महीने में भक्त भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते हैं और सावन माह के सोमवार के व्रत करते हैं. वैसे तो यह पूरा महीना ही पवित्र माना जाता है. सावन में शिव भक्त भगवान भोलेनाथ के मंदिर जाते हैं.

देश भर में कई सारे शिवलिंग (Shivling) और शिव मंदिर हैं जहां आप सावन के मंदिर के दर्शन के लिए जाते हैं. इस दौरान भक्त शिव पर जलाभिषेक या अभिषेक करते हैं और पूजा करते हैं. अगर आप भी दिल्ली या फरीदाबाद के रहने वाले हैं तो यहां प्रसिद्ध शिव मंदिर हैं, जहां सावन में शिव भक्तों का जमावड़ा लगता है.

Shivling के दर्शन से हर इच्छा होती है पूरी

Shivling

वहीं दिल्ली एनसीआर इलाके में भी बहुत प्रसिद्ध शिव मंदिर हैं जहां भक्तों का जमावड़ा लगा रहता हैं. लेकिन एक ऐसा मंदिर भी हैं जहां उस इलाके का सबसे बड़ा शिवलिंग (Shivling) स्थापित हैं. यह मंदिर फरीदाबाद शहर में स्थित हैं. यह शिव मंदिर सेक्टर 49 सैनिकों की कॉलोनी में है. यह पूरी दिल्ली का सबसे अनोखा मंदिर है.

इसकी विशेषता यह है कि यहां 21 फीट का सबसे बड़ा शिवलिंग (Shivling) स्थापित है. मान्यता यह है कि कोई भी भक्त इस मंदिर में आने के बाद खाली हाथ नहीं जाता है. उनका जो भी सपना या इच्छा होती है वह भगवान शिव पूरी कर देते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gurmeet singh (@gurmeet0398)

20 साल पुराना है शिव का मंदिर 

बता दें कि करोड़ों रुपयों की कीमत से तैयार किया गया यह मंदिर दिल्ली के पास हरियाणा राज्य के फरीदाबाद शहर में बना हुआ है. इस मंदिर को देखने के लिए लोग महाराष्ट्र, गुजरात और अन्य राज्यों से आते हैं. यह मंदिर 20 साल पहले बनकर तैयार हुआ था. इस मंदिर को काफी आधुनिक तरीके से बनाया गया था.

जिसके लिए लोग इस मंदिर को देखने दूर-दूर से आते हैं. साथ ही मन्दिर में भगवान की पूजा-अर्चना करने के साथ ही यहाँ के फोटोज भी अपने साथ ले जाते हैं. जिससे इस मन्दिर कि यादें उनसे जुड़ी रहें. इतना ही नहीं यहा शिवलिंग (Shivling) पर अभिषेक भी करते हैं.

सावन में लगती है भक्तों की भीड़

Shivling

सावन के महीने में भक्तों की हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ती है. यहां बताया गया है कि यहां आपकी मन्नतें पूरी होती है. सावन महीने में तो भारी संख्या में भक्त भगवान शिव के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. आसपास के राज्यों से भी लोग यहां आते हैं और शिवलिंग (Shivling) पर जल अभिषेक करते हैं. करोड़ों रुपए की लागत से तैयार हुआ इस मंदिर का शिवलिंग इस क्षेत्र का सबसे बड़ा शिवलिंग हैं.

यह भी पढ़ें : पहली बार रख रहे हैं सावन के व्रत, जानिए पूजा विधि और उपवास करने का तरीका

"