Dhirendra Shastri Got Tensed Due To Hathras Incident, Made A Big Announcement Regarding Bageshwar Dham

Dhirendra Shastri : उत्तर प्रदेश के हाथरस में भोले बाबा का सत्संग खतरनाक घटना का शिकार हो गया है. इसके चलते वहां भगदड़ मच गई. इस हादसे में अब तक सैकड़ों लोगों की मौत की खबर सामने आई है. इसी को देखते हुए बागेश्वर धाम के महंत धीरेन्द्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) ने भी अपने भक्तों से अपील कि है वह अपने घरों से ही उनका जन्मदिन मनाएं. क्योंकि उनसे मिलने आने के लिए बड़ी भीड़ आती है तो व्यवस्थाएं भंग हो सकती हैं.

धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने एक वीडियो जारी कर कहा कि चार जुलाई को उनका जन्मदिन है. इसके लिए व्यापक तरीके से आनंद उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसी बीच वीडियो जारी कर बागेश्वर धाम के महंत (Dhirendra Shastri) ने अपने भक्तों से निवेदन किया है कि उनके जन्मदिन पर भक्त अपने-अपने स्थान से ही इसको मनाएं.

हाथरस हादसे के बाद Dhirendra Shastri ने की अपील

Dhirendra Shastri

धीरेन्द्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) ने कहा कि चार जुलाई के उत्सव के लिए उनके भक्तों ने एक जुलाई से ही बागेश्वर धाम शुरू कर दिया है. हालांकि, इसके लिए व्यापक तैयारी की गई थी लेकिन भीड़ का आकलन नहीं किया जा सका और अब व्यवस्था खराब हो रही है. धीरेन्द्र शास्त्री ने यह फैसला हाथरस में मची भगदड़ को देखते हुए लिया है. क्योंकि हाथरस में हुए सत्संग में भगदड़ से अब तक सैंकड़ों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. दुर्घटना के बाद भोले बाबा बने भाग चुके हैं. इसके चलते बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपने भक्तों से अपील की है. बता दें कि कल यानी चार जुलाई को धीरेन्द्र शास्त्री का जन्मदिन है. उन्होंने अपने भक्तों के लिए वीडियो संदेश जारी किया है.

वीडियो जारी कर भक्तों को ना आने का किया निवेदन

उन्होंने (Dhirendra Shastri) वीडियो में कहा है कि, ‘जन्मदिवस के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करके अपने घर पर ही उत्सव मनाएं.’ शास्त्री ने बताया कि एक तारीख से ही जन समुदाय और बागेश्वर धाम के भक्तों की भीड़ बहुत ज्यादा हो गई है. उन्होंने सुरक्षा के दृष्टिकोण से अपील की, लोग अपने घर से ही उत्सव मनाएं. उन्होंने (Dhirendra Shastri) सुझाव दिया कि घर पर ही हनुमान चालीसा और वृक्षारोपण करके उत्सव मनाएं.

धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि उनके जन्मदिन के जश्न के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं, लेकिन एक तारीख से ही बागेश्वर धाम के ‘पागलों’ का मेला इतना बढ़ गया कि भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल हो गया रहा है. ऐसे में लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उनसे अपील की जा रही है कि जो जहां है वहीं रह कर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Shastri) का जन्मदिन मनाए.

4 जुलाई को जन्मदिन मनाएंगे धीरेन्द्र शास्त्री

Dhirendra Shastri

उन्होंने (Dhirendra Shastri) यह भी बताया कि आगामी गुरु पूर्णिमा जो 21 जुलाई को होगी उसमें योजनाबद्ध तरीकों से  सारी व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए व्यापक मैदान रखा जाएगा. उस अवसर पर सभी भक्तों का स्वागत किया जाएगा. शास्त्री (Dhirendra Shastri) ने कहा कि भारी भीड़ होने की वजह से 4 जुलाई को आने वाले सभी भक्त अपने घर से उत्सव मनाएं. उनका उद्देश्य है कि किसी को परेशानी ना हो, कोई बीमार ना पड़े और सभी सुरक्षित रहें. उन्होंने (Dhirendra Shastri) कहा कि वे गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भक्तों का इंतजार करेंगे. इसके लिए व्यापक तैयारी होगी और कम से कम 40 एकड़ की जमीन ली जाएगी ताकि कोई परेशानी ना हो.

यह भी पढ़ें : बाबा के पैर छूने की होड़ में हाथरस में मची भगदड़, 100 से ज्यादा लोग हुए घायल, कई लोगों की गई जान

"