1.टूटी-फूटी चीजें हटा दें
दीपावली की सफाई करते समय घर से सभी टूटी हुई या खराब वस्तुएं जैसे घड़ी, बर्तन या इलेक्ट्रॉनिक सामान हटा देना चाहिए. वास्तु के अनुसार, ये नकारात्मक ऊर्जा लाते हैं। इसलिए दिवाली (Diwali) से पहले घर से इन खराब वस्तुओं का फेंक देना चाहिए.
2.दीपक जलाने की सही दिशा
रोशनी (Diwali) के इस पर्व पर दीपक को दक्षिण-पूर्व दिशा (अग्नि कोण) में जलाना शुभ माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार, मुख्य द्वार के दोनों ओर दीपक रखने से लक्ष्मी जी का आगमन होता है। जिनकी कृपा से घर से सभी पीढ़ा दूर होती है और जीवन में खुशियों का आगमन होता है.
3. तुलसी का पौधा सही जगह रखें
दीपावली (Diwali) पर माता लक्ष्मी और गणेश जी के साथ तुलसी को भी पूजा जाता है. इस दिन तुलसी के पास एक दीया जरूर जला के रखें. लेकिन ध्यान रहे दीया उत्तर-पूर्व दिशा में ही हो. बता दें कि तुलसी का पौधा घर में सकारात्मकता लाता है.
4. झाड़ू को सही जगह रखें

घर की गंदगी झाड़ू से ही साफ की जाती है. इसलिए झाड़ू को हमेशा छिपाकर दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखें। यह दिशा नकारात्मक ऊर्जा को कम करती है और घर में हमेशा सकरात्मक ऊर्जा बनाती है.
5.काले तिल का इस्तेमाल

दीवाली के दिन काले तिल को परिवार के प्रत्येक सदस्य के सिर पर सात बार वार लें और फिर घर की उत्तर दिशा में फेंक दें, ऐसा करने से धन हानि रुक जाएगी. साथ ही संपत्ति की बढ़ोतरी होती है.
ये भी पढ़ें: Diwali 2025 : धनतेरस, छोटी दिवाली, से लेकर भाई दूज तक…जानिए 5 दिन के त्योहारों की सही तारीख और मुहूर्त
Diwali 2025: दीवाली पर घर ले आएं ये 4 चीजें, माता लक्ष्मी खुद खींची चली आएंगी
धनतेरस 2025: सिर्फ 1 घंटा 4 मिनट का है शुभ मुहूर्त, जानें कब करें पूजा और खरीदारी