तिजोरी में रखें ये वस्तुएं:
1. कमल गट्टे
दिवाली के दिन माता लक्ष्मी की पूजा करने के बाद 5 कमल के गट्टे तिजोरी में रखने चाहिए. कमल के गट्टे रखने से धन की वृद्धि होती है.
2. खड़ी हल्दी और खड़ा धनिया
तिजोरी में एक साबुत हल्दी की गांठ और थोड़ा-सा खड़ा धनिया रखने से धन की कमी नहीं रहती है.
3. लक्ष्मी-गणेश सिक्का
लक्ष्मी-गणेश चांदी का सिक्का शुभ माना जाता है. शादी-ब्याह के समय भी इसका इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन दिवाली पर पूजा के वक्त लक्ष्मी-गणेश का सिक्का जरूर रखना चाहिए. फिर कुछ समय बाद इस सिक्के को तिजोरी में रख दें.
4. पीली कौड़ी
5. सुपारी और गुलाब की पत्तियां
इन उपायों से होंगी पैसों की कमी दूर
धनतेरस के दिन 13 दीपक जलाना अत्यंत शुभ माना जाता है. माना जाता है कि इससे घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. इन दीपकों में एक-एक कौड़ी डालकर जलाएं और फिर घर के अलग-अलग कोनों में रख दें. रात में जब सभी सदस्य सो जाएं, तब घर का सबसे बुजुर्ग सदस्य इन दीपकों से कौड़ियां निकालकर घर के किसी कोने में गुप्त रूप से दबा दे। ऐसा करने से धन और सौभाग्य की वृद्धि होती है.
ये भी पढ़ें: धनतेरस पर कब करें खरीदारी? इस साल मिल रहे हैं 3 शुभ मुहूर्त, जानें भृगु संहिता विशेषज्ञ से सही पूजन विधि