Lord Shiv: हिन्दू धर्म का सबसे पवित्र महीना सावन चल रहा है. इस महीने में सृष्टि का कार्यभार देवों के देव महादेव के हाथों में होता है. सावन में महादेव कि भक्ति करने से सभी पाप खत्म हो जाते हैं और मनोवांछित फल प्राप्ति होती है. इतना ही नहीं सावन की शिवरात्रि (Sawan Shivratri 2024) में भगवान शिव का अभिषेक करना चाहिए और उन्हें उनकी पसंदीदा चीजों का भोग भी लगाना चाहिए. इस बार सावन कि शिवरात्रि 2 अगस्त को यानि कल पड़ रही हैं. इसलिए भगवान शिव (Lord Shiv) को जल्द से जल्द प्रसन्न करने के लिए उनका अभिषेक और पूजन करना चाहिए.
भगवान शिव पर अर्पित ना करें ये पांच चीजें
लेकिन अगर आपने भगवान शिव को गलती से भी उन चीजों का भोग लगा दिया या पूजा में उपयोग कर ली जो भगवान शिव को प्रिय नहीं हैं तो इसका आपको गलत परिणाम भी देखना पड़ सकता है. आज हम उन्हीं वस्तुओं के बारे में बताने जा रहे हैं जो भगवान शिव (Lord Shiv) को प्रिय नहीं है. और अभिषेक के दौरान या पूजा के दौरान भगवान शिव को भूल से भी ये वस्तुएं नहीं चढ़ानी चाहिए.
1. हल्दी :
ज्योतिषाचार्य के अनुसार हल्दी शिवलिंग पर नहीं चढ़ानी चाहिए. असल में लिंग को भगवान शिव (Lord Shiv) की शक्ति का प्रतीक माना जाता है और हल्दी स्त्रियों से संबंधित माना जाता है. इसलिए भगवान शिव को हल्दी चढ़ाने से बचना चाहिए. हालाँकि अन्य देवी-देवताओं की पूजा में हल्दी चढ़ाई जा सकती है.
2. तुलसी :
भगवान विष्णु कि पूजा में तुलसी का विशेष महत्व होता है. लेकिन भगवान शिव (Lord Shiv) कि पूजा में तुलसी वर्जित होती है. भगवान शिव की पूजा में इस पर प्रतिबंध माना गया है. ऐसा माना जाता है कि, भगवान शिव ने तुलसी के पति जलंधर का वध किया था. इसलिए उन्होंने स्वयं भगवान शिव को अपने दैवीय गुण वाले पत्तों से अलग कर लिया था.
3. नारियल पानी :
शिव पूजा के समय शिवलिंग पर नारियल का पानी नहीं चढ़ाना चाहिए. कहा जाता है कि जिस नारियल को देवताओं को चढ़ाया जाता है उसके बाद उसका प्रसाद ग्रहण करना जरूरी है. लेकिन जिन मंत्रों का अभिषेक कर उसे चढ़ाया जाता है उसके बाद उसे ग्रहण करना मना होता है. यही कारण है कि शिव पर नारियल जल नहीं चढ़ाना चाहिए.
4. केतकी के फूल :
ज्योतिषाचार्य के अनुसार केतकी के फूल भी भगवान शिव (Lord Shiv) पर नहीं चढ़ाना चाहिए. पौराणिक कथाओं के अनुसार केतकी के फूल ने ब्रह्मा जी के झूठ का साथ दिया था जिससे नाराज होकर भोलेनाथ ने केतकी के फूल को श्राप दिया था. इसी के साथ शिव को केतकी के फूल चढ़ाना अशुभ माना गया है.
5. कुमकुम या सिन्दूर :
सिन्दूर को भी स्त्रियों का हिस्सा माना गया है. स्त्रियां अपने पति की लंबी और स्वस्थ जीवन की कामना करती हैं अपनी मांग में सिन्दूर लगाती हैं. इसके चलते सिन्दूर भी भगवान शिव (Lord Shiv) को नहीं चढ़ाना चाहिए. क्योंकि भगवान शिव संसार कि मोह-माया से परे होते हैं ऐसे में उन्हें सिन्दूर भी नहीं चढ़ाना चाहिए.
यह भी पढ़ें : Sawan 2024: अगस्त में इस दिन शिवलिंग पर चढ़ेगा जल, जान लें सही शुभ मुहूर्त, भोलेनाथ हो जाएंगे प्रसन्न