How To Please Lakshmi, Ganesh And Kuber On Diwali? Know The Puja Materials

Diwali: दिवाली (Diwali) का त्यौहार अच्छाई पर बुराई का प्रतीक है। यह त्यौहार हर साल कार्तिक अमावस्या के दिन मनाया जाता है। इस साल दिवाली का त्यौहार 12 नवंबर रविवार के दिन मनाया जाएगा। दिवाली के दिन शाम के समय माता लक्ष्मी, गणेश जी और कुबेर की पूजा की जाती है। कार्तिक अमावस्या के दिन पूजा करने से धन, संपत्ति, सुख, समृद्धि, ऐश्वर्य आदि में वृद्धि होती हैं। देवी लक्ष्मी धन और समृद्धि का प्रतीक मानी जाती हैं और भगवान गणेश के आशीर्वाद से सभी कार्य शुभ होते हैं और धन स्थायी हो जाता है, जबकि भगवान कुबेर की पूजा करने से धन की रक्षा होती है। तो चलिए तिरूपति के ज्योतिषी डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं इस दिवाली (Diwali) लक्ष्मी-गणेश और कुबेर को कैसे प्रसन्न करें? दिवाली पूजा की सामग्री, मुहूर्त और मंत्र क्या है?

Diwali पर इस मुहूर्त में करें पूजा

Diwali पर इस मुहूर्त में करें पूजा
Diwali पर इस मुहूर्त में करें पूजा

अच्छाई पर बुराई का प्रतीक दिवाली (Diwali) का त्यौहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार दिवाली 12 नंवबर को मनाई जाएगी। दिवाली की पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 05:39 बजे से शाम 07:35 बजे तक है, जबकि निशिता पूजा मुहूर्त रात 11:39 बजे से देर रात 12:32 बजे तक है।

Diwali पर इस सामग्री को करें पूजा में शामिल

Diwali पूजा सामग्री
Diwali पूजा सामग्री

1. कमल पर विराजित माता लक्ष्मी, गणेश जी, माता सरस्वती और कुबेर की मूर्ति
2. अक्षत, लाल फूल, कमल और गुलाब के फूल, माला, सिंदूर, कुमकुम, रोली चंदन
3. पान का पत्ता, सुपारी, केसर, फल, कमलगट्टा, पीली कौड़ियां
4.धान का लावा, बताशा, मिठाई, खीर, मोदक, लड्डू, पंच मेवा
5.शहद, इत्र, गंगाजल, दूध, दही, तेल, शुद्ध घी, कलावा, पंच पल्लव, सप्तधान्य
6.कलश, पीतल का दीपक, मिट्टी का दिया, रुई की बत्ती
7.एक नारियल, लक्ष्मी और गणेश के सोने या चांदी के सिक्के, धनिया
8.साफ आटा, आसन के लिए लाल या पीले रंग का कपड़ा, लकड़ी की चौकी, आम के पत्ते
9.लौंग, इलायची, दूर्वा आदि।

Diwali पर इन मंत्रों से करें भगवान को प्रसन्न

लक्ष्मी मंत्र

Diwali पर इस मंत्र से करें लक्ष्मी जी की पूजा
Diwali पर इस मंत्र से करें लक्ष्मी जी की पूजा

ऊँ श्रींह्नीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्नीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नम:।।

गणेश मंत्र

Diwali पर इस मंत्र से करें गणेशजी की पूजा
Diwali पर इस मंत्र से करें गणेशजी की पूजा

गजाननम्भूतगभू गणादिसेवितं कपित्थ जम्बू फलचारुभक्षणम।
उमासुतं सु शोक विनाशकारकं नमामि विघ्नेश्वरपादपंकजम।।

कुबेर मंत्र

Diwali पर इस मंत्र से करें कुबेरजी की पूजा
Diwali पर इस मंत्र से करें कुबेरजी की पूजा

ऊँ ह्नीं श्रीं क्रीं श्रीं कुबेराय अष्ट-लक्ष्मी मम गृहे धनं पुरय पुरय नम:।।

Diwali पर ऐसे करें लक्ष्मी-गणेश को प्रसन्न

Diwali पर ऐसे करें लक्ष्मी-गणेश को प्रसन्न
Diwali पर ऐसे करें लक्ष्मी-गणेश को प्रसन्न

दिवाली (Diwali) पर पूजा के समय देवी लक्ष्मी, भगवान गणेश और भगवान कुबेर को प्रसन्न करने के लिए उन्हें उनका पसंदीदा भोग अर्पित करें। मां लक्ष्मी को दूध से बनी खीर या सफेद मिठाई का भोग लगाएं। भगवान गणेश को दूर्वा चढ़ाएं और मोदक या लड्डू का भोग लगाएं। धनपति कुबेर को साबुत धनिया अर्पित करें। दिवाली (Diwali) पर ऐसा करने से लक्ष्मी, गणेश और कुबेर प्रसन्न होंगे। आपके धन, सुख और समृद्धि में वृद्धि होगी।

ये भी पढे़ं: वर्ल्ड कप 2023 में खेल रहे इन 10 खिलाड़ियों की पत्नियां है बेहद हॉट, एडम जम्पा की बीवी को तो देखकर सांसे हो जाएगी भारी

सहवाग ने वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होने की कगार पर पहुंची पाकिस्तान टीम का उड़ाया जमकर मज़ाक, देखकर पड़ोसियों का खौल जाएगा खून