Irctc-Gives-Vaishno-Devi-Tour-Package-From Accommodation To Food, Everything Is Free

Vaishno Devi Tour Package : हिन्दू मत के अनुसार माता वैष्णो देवी की यात्रा अत्यंत शुभ होती है. हर साल लाखों की संख्या में माता वैष्णो देवी की यात्रा करने के लिए भक्त जाते हैं. उनकी मान्यता है कि माता वैष्णो देवी की यात्रा से लोगों की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. इसके लिए माता के दरबार में भक्तों का जमावड़ा लगा रहता है. लोग अलग-अलग तरीके से माता की यात्रा के लिए जाते हैं. तो वहीं जो लोग अभी माता वैष्णो देवी की यात्रा करने का मन बना रहे हैं उनके लिए एक बेहद शानदार ऑफर आया है.

वैष्णो देवी की यात्रा के लिए IRCTC की पहल

Vaishno Devi Tour Package

इस माता वैष्णो देवी टूर पैकेज (Vaishno Devi Tour Package) में आप आसानी से माता के दर्शन कर सकेंगे. तो वहीं इस पैकेज में आपको बहुत सी सुविधाएं भी दी जाएंगी. जानते हैं इस वैष्णो देवी टूर पैकेज में क्या-क्या सुविधा मिलेगी. इस टूर पैकेज को भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों के लिए पेश किया है. यह पूरा पैकेज (Vaishno Devi Tour Package) पॉकेट फ्रेंडली है जो सभी क्लास के लोगों के लिए कम खर्चे वाला साबित हो सकता है. भारतीय रेलवे ने वैष्णो देवी टूर पैकेज को अपनी आधिकारिक वेबसाइट आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर NDR01 कोड के साथ सूचीबद्ध किया है.

रेलवे विभाग दे रहा यात्रा करने की सौगात

Vaishno Devi Tour Package

जिसमें बताया गया है कि यह यात्रा 13 अगस्त से शुरू हो रही है. यह विअश्नो देवी टूर पैकेज की शुरुआत दिल्ली से होगा जो वैष्णो देवी जाकर खत्म होगी. आप कटरा या जम्मू तक इससे यात्रा कर सकते हैं. ये वैष्णो देवी टूर पैकेज (Vaishno Devi Tour Package) 4 दिन और 3 रात के मिलता है. माता रानी वैष्णो देवी टूर पैकेज की कीमत रेलवे द्वारा मात्र 6795 रुपए रखी गई है. यह इस पैकेज कि शुरुआती कीमत है. इसके साथ आपको कैब सर्विस के अलावा होटल में रहने की सुविधा, सुबह का नाश्ता और रात का खाना भी मिलता है. होटल में रूम शेयरिंग के अकाउंट से लेकर ग्राहक की कीमत अलग-अलग सुविधाएं है.

13 अगस्त से शुरू होगी यात्रा

Vaishno Devi Tour Package

आईआरसीटीसी के इस टूर का पैकेज (Vaishno Devi Tour Package) रेट अलग-अलग है. अगर आप इस टूर पैकेज में अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति बिजनेस क्लास के लिए 13925 रुपए चुकाने होंगे. अगर आप टूर में दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 11385 रुपए देने होंगे. अगर आप तीन लोगों के साथ टूर में जाते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 10325 रुपए चुकाने होंगे. वहीं बता दें कि 5 से 11 साल के बच्चों के लिए बेड के साथ बिजनेस ट्रेवल का किराया 9690 रुपए होगा और 5 से 11 साल के बच्चों के लिए बिना बेड का बिजनेस 8675 रुपए होगा.

बच्चों के लिए भी पैकेज में शामिल है विशेष ऑफर

Vaishno Devi Tour Package

इतना ही नहीं आईआरसीटीसी की ओर से 15 अगस्त को भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी. यह दिल्ली से कटरा तक का सफर तय करेगी. इस वैष्णो देवी टूर पैकेज (Vaishno Devi Tour Package) की शुरुआती कीमत 7290 रुपए है जो प्रतिव्यक्ति रहने वाली है. ये टूर पैकेज मात्र 1 रात और दो दिन का है. इस पैकेज में रहना, खाना, आना-जाना भी शामिल है. इसमें प्रातः 6 बजे दिल्ली से वंदेभारत का प्रस्थान होगा. दोपहर में कटरा रुकने के बाद माता वैष्णो देवी के दर्शन कर के रात को लक्ज़री होटल में ठहराया जाएगा.

वंदे भारत से भी यात्रा कर पाएंगे यात्री

Vaishno Devi Tour Package

सुबह होटल में ब्रेकफास्ट होगा. इसके बाद स्थानीय बाजार में घूमकर होटल से चेकआउट करके आप फिर से रवाना होंगे. इस तरीके से इस वैष्णो देवी टूर पैकेज (Vaishno Devi Tour Package) में दो दिन में ही माता वैष्णो देवी के दर्शन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : इस बार रक्षाबंधन पर बनेंगे ये 6 शुभ संयोग, भद्रा त्योहार का मजा कर देगी फीका, जानें राखी बांधने का शुभ मुर्हूत