Janmashtami 2024 Janmashtami Will Be Celebrated On This Day, Know The Right Time To Worship

Janmashtami 2024 Date: अगस्त का महीना त्यौहारों से भरा हुआ है, अभी सावन चल रहे हैं, फिर रक्षाबंधन आएगा और फिर इसी महीनें के आखिर में जन्माष्टमी की धूम देखने को मिलेगी। जन्माष्टमी हिंदू धर्म का एक खास और अत्यंत पवित्र पर्व माना जाता है। कृष्णभक्त इस पर्व के लिए पूरे साल इंतेजार करते हैं। इस बार जन्माष्टमी की तारीख को लेकर कई पंडितों और लोगों के बीच विवाद है, लेकिन आज हम आपको सटीक जानकारी के साथ बताने वाले हैं कि आखिर जन्माष्टमी है किस दिन।

क्या है जन्माष्टमी की सही तारीख?

Janmashtami 2024 Date
Janmashtami 2024 Date

हर साल पूरे देश में जन्माष्टमी (Janmashtami 2024 Date) का पर्व भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। पंचाग के अनुसार इस बार कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि सोमवार, 26 अगस्त तड़के 03 बजकर 39  मिनट से शुरू होगी, जो की 27 अगस्त रात 02 बजकर 19 मिनट तक रहेगी। ऐसे में उदयातिथि के अनुसार जन्माष्टमी 26 अगस्त को ही मनाई जाएगी। हिंदु धर्म के अनुसार  द्वापर युग में इसी तिथि को रात 12 बजे रोहिणी नक्षत्र में मथुरा स्थित कंस के कारागृह में कान्हा जी का जन्म हुआ था। चूंकी कृष्ण देवकी माता की आठवीं संतान थे। इसलिए हर वर्ष कृष्ण जन्मोत्सव  के रूप में जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है।

इस बार बन रहा बड़ा ही दुर्लभ योग

Janmashtami 2024 Date
Janmashtami 2024 Date

कई बड़े ज्योतिषियों के अनुसार द्वापर युग में जैसा योग कान्हा जी के जन्म के समय बना था, वैसा ही योग इस साल पड़ने वाली जन्माष्टमी (Janmashtami 2024 Date) के दिन बन रहा है। इस योग को जंयती योग कहा जाता है। धार्मिक मान्यताएं हैं कि द्वापर युग में कान्हा जी का जन्म भाद्रपद अष्टमी रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। उस साल चंद्रमा वृषभ राशि में थे। इस साल भी जन्माष्टमी के दिन चंद्रमा वृषभ राशि में रहेंगे। जयंति योग बनना अपने आप में एक विशेष महत्व रखता है। जयंति योग के अलावा इस बार जन्माष्टमी के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग  भी बन रहा है।

जन्माष्टमी 2024 का शुभ मुहूर्त

Janmashtami 2024 Date
Janmashtami 2024 Date

हिंदू धर्म में कोई भी शुभ कार्य करने के लिए मुहूर्त का विशेष ध्यान दिया जाता है। माना जाता है कि मूहुर्त के अनुसार चलने से हर काम सफल होता है और सामने आ रही बाधाएं दूर हो जाती हैं। जन्माष्टमी (Janmashtami 2024 Date) की पूजा का मूहुर्त इस साल कुल 45 मिनट का है। 26 अगस्त को जन्माष्टमी का शुभ मुहूर्त देर रात 12:01 AM से लेकर 12:45 AM तक रहेगा। जो लोग इस दिन व्रत रखेंगे वो रात में 12:01 AM से बाल गोपाल का जन्मदिन मनाएंगे।

वायनाड में मची तबाही देखकर अल्लू अर्जुन का टूटा दिल, दान की अपनी जमा-पूंजी, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश 

"