3. द्वारका गुजरात
गुजरात के दिल में बसा द्वारका वास्तव में सुंदर हैं. और इसकी गिनती हिन्दू धर्म के चार धाम में होती है. हिन्दू मान्यताओं के अनुसार यहीं पर रहकर श्री कृष्ण ने अपना राजपाट सम्भाला था. इसे कृष्ण कि नगरी भी माना जाता हैं. इस स्थान पर भगवान कृष्ण का विशाल साम्राज्य माना जाता है. स्वयं भगवान कृष्ण और उनके भाई बलराम की मृत्यु के बाद यह पवित्र क्षेत्र समुद्र में डूब गया. यदि आप जन्माष्टमी (Janmashtami) पर ईश्वर की भक्ति में डूबना चाहते हैं, तो द्वारका भी आ सकते हैं.