Janmashtami Is Celebrated With Great Pomp In These 5 Cities Of India
Janmashtami is celebrated with great pomp in these 5 cities of India

4. मुंबई, महाराष्ट्र

भारत के इन 5 शहरों में धूमधाम से मनाई जाती है जन्माष्टमी, कहीं होती है दही-हांडी, तो कहीं निकलता है जुलूस

मुंबई वैसे तो गणेश उत्सव कि वजह से ज्यादा जानी जाती हैं. लेकिन जन्माष्टमी का पर्व भी यहाँ के लोग बड़ी धूमधाम (Janmashtami) से मनाते हैं. जन्माष्टमी के दौरान मौज-मस्ती और नाइटलाइफ़ की सैर यहाँ देखने को मिलती हैं. प्रसिद्ध दही हांडी प्रतियोगिता यहाँ हर जगह देखने को मिल जाती हैं. इसमें शामिल होने से लेकर, हर कार्यक्रम यहां मजेदार होता है. मुंबई में दही-हांडी का कार्यक्रम (Janmashtami) बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है. इस समारोह में बड़ी संख्या में लोग देखें आते हैं. इस दौरान एक अलग ही रोमांच नज़र आता है.