Know-About-5-Disciples-Of-Premanand-Ji
know-about-5-disciples-of-premanand-ji

Disciples of Premanand Ji : वृन्दावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज ने ना केवल अपनी उपस्थिति से बल्कि अपने उपदेशों से भी हजारों लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। उनका आश्रम भक्तों से भरा रहता है और लोग उनके सत्संग से प्रेरित होकर भक्ति के मार्ग पर आगे बढ़ते है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ खास शिष्य (Disciples of Premanand Ji) ऐसे भी हैं जो प्रेमानंद महाराज के साथ हर समय रहते है।

ये शिष्य (Disciples of Premanand Ji) ना केवल उनके विचारों से प्रेरित होते है बल्कि उनकी दिनचर्या का हिस्सा भी बन गए है। आइए जानते है ऐसे पांच शिष्यों के बारे जो हर समय प्रेमानंद जी के साथ रहते है।

1. नवलनागरी बाबा जी

Disciples Of Premanand Ji

नवनागरी बाबा जी प्रेमानंद महाराज के सबसे खास शिष्यों (Disciples of Premanand Ji) में से एक है। उनका जीवन प्रेरणा से भरा है। वह पहले एक सैनिक थे और पंजाब के पठानकोट के रहने वाले है। उनके पिता भी भारतीय सेना में एक अधिकारी थे।

लेकिन 2017 में महाराज जी के सत्संग से प्रभावित होकर नवनागरी बाबा ने अपनी सेना की नौकरी छोड़कर संन्यास का मार्ग अपना लिया। अब वे अपना अधिकांश जीवन महाराज जी की सेवा में बिताते है।

2. महामाधुरी बाबा

Disciples Of Premanand Ji

महामाधुरी बाबा जी का जीवन भी परिवर्तन की एक कहानी है। वह पीलीभीत के रहने वाले है। इससे पहले वह एक कॉलेज में प्रोफेसर के रूप में कार्यरत थे। वह अपने भाई के माध्यम से प्रेमानंद महाराज के संपर्क में आए थे।

जब वह पहली बार वृंदावन आए, तो महाराज जी के आशीर्वाद से उनका जीवन पूरी तरह बदल गया। अब वह दिन-रात उन्हीं की सेवा में लगे रहते है।

3. श्यामा शरण बाबा

Disciples Of Premanand Ji

श्यामा शरण बाबा जी प्रेमानंद महाराज के ऐसे ही एक शिष्य (Disciples of Premanand Ji) है जो उनसे रक्त संबंध से भी जुड़े हैं। वह महाराज जी के भतीजे है और उसी घर में जन्मे थे।

बचपन से ही वे अपने घर में महाराज जी के जीवन की प्रेरक कहानियाँ सुनते थे। बस इसी से प्रभावित होकर उन्होंने संन्यास धारण कर लिया और अब वह उन्हें के साथ रहते है।

4. अलबेली शरण बाबा

Disciples Of Premanand Ji

अलबेली शरण बाबा दिल्ली के निवासी है और एक समय में वह सीए के रूप में काम करते थे। प्रेमानंद महाराज के प्रवचन सुनने के बाद, उन्होंने सांसारिक जीवन त्याग दिया और राधा भक्त बन गए। अब वह 24 घंटे उन्ही के साथ रहकर उनकी सेवा (Disciples of Premanand Ji) करते है।

5. आनंद प्रसाद बाबा

Disciples Of Premanand Ji

प्रेमानंद महाराज के एक और शिष्य (Disciples of Premanand Ji) आनंद प्रसाद बाबा, जो उनके साथ पूरे दिन-रात रहते हैं। वह अपना सारा कारोबार छोड़कर उनकी शरण में आ गए हैं। वह कभी जूतों के व्यवसाय से जुड़े थे।

यह भी पढ़ें : Premanandji Maharaj :अगर प्रेमानंद जी महाराज से करना चाहते हैं मुलाकात, आधी रात में करने होंगे ये 5 काम

मेरा नाम यश शर्मा है। मूलतः मैं राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क़स्बे...