Know-About-Hindu-Festivals-In-August-2025

Festivals In August : फिलहाल हिन्दूओं का सबसे पवित्र महीना सावन चल रहा है। इसके बाद भाद्रपद महीना आएगा। जिसमें कई त्यौहार आने वाले है। जिसमें राखी से लेकर गणेश चतुर्थी तक शामिल है। चलिए तो जानते हैं अगस्त (Festivals In August) महीने में आने वाले हिंदू त्योहारों के बारे में……

रक्षाबंधन

Festivals In August

यह हिन्दूओं के पवित्र रिश्तों में से एक है। यह भाई-बहिन के पवित्र रिश्तों का त्योहार होता है। इस बार यह त्योहार अगस्त (Festivals In August) माह की 9 तारीख को आने वाला है।

रक्षाबंधन सावन की पूर्णिमा को मनाया जाता है। रक्षाबंधन पूरे देशभर में मनाया जाता है। इस दौरान भाई अपनी बहिन की सुरक्षा का संकल्प लेता है और बहिन अपने भाई के सुख समृद्धि की कामना करती है।

जन्माष्टमी

Festivals In August

हिन्दू धर्म में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है। इस दौरान कृष्ण भक्त अपने भगवान की पूजा-अर्चन करते है और उनके लिए उपवास रखते है। उनके जन्म के समय यानि मध्यरात्रि में विशेष पूजा और भोग लगाया जाता है।

भगवान कृष्ण इसी दिन मथुरा में कंस के कारागार में अवतरित हुए थे। इस वर्ष यह त्योहार अगस्त (Festivals In August) माह में 15 तारीख को आने वाला है।

हरतालिका तीज

Festivals In August

सुहागिनों के लिए यह पवित्र त्योहार होता है। इस विशेष दिन महिलाएं माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा करती है। इस दिन विशेष उपवास और कीर्तन का भी रिवाज होता है। 26 अगस्त (Fetivals In August) को यह तीज सेलिब्रेट की जाने वाली है।

गणेश चतुर्थी

Festivals In August

तीज के बाद चौथ को गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाता है। यह त्योहार पूरे देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है। पूरे दस दिन चलने वाले इस त्योहार में भगवान गणेश की पूजा की जाती है। महाराष्ट्र में इस उत्सव को बड़े धूम-धाम से मनया जाता है। इसके साथ ही अनंतचतुर्दशी को भगवान गणेश को विदा किया जाता है। 27 अगस्त (Festivals In August) से यह त्योहार पूरे देशभर में मनाया जाएगा।

अगस्त 2025 के प्रमुख त्यौहार और व्रत

दिनांक दिन त्यौहार / व्रत का नाम
4 अगस्त सोमवार श्रावण सोमवार व्रत (तीसरा सोमवार)
8 अगस्त शुक्रवार वरलक्ष्मी व्रत
9 अगस्त शनिवार रक्षा बंधन, श्रावण पूर्णिमा
12 अगस्त मंगलवार कजरी तीज
15 अगस्त शुक्रवार जन्माष्टमी (स्मार्त परंपरा), स्वतंत्रता दिवस
16 अगस्त शनिवार जन्माष्टमी (वैष्णव / ISKCON परंपरा)
18 अगस्त सोमवार श्रावण सोमवार व्रत (चौथा सोमवार)
20–27 अगस्त बुधवार–बुधवार पार्युषण पर्व (जैन धर्म)
25 अगस्त सोमवार हरतालिका तीज
27 अगस्त बुधवार गणेश चतुर्थी
31 अगस्त रविवार राधा अष्टमी (राधाष्टमी)

यह भी पढ़ें : Sawan 2025: हरियाली तीज, नाग पंचमी, रक्षाबंधन कब? जानें सभी व्रत-त्योहारों की तारीख और महत्व

मेरा नाम यश शर्मा है। मूलतः मैं राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क़स्बे...