New Year 2026 Upaay: नया साल 2026 शुरू होने में अब सिर्फ कुछ दिन बारी है. ऐसे में सभी बेसब्री से जनवरी का इंतजार कर रहे हैं. बेशक से सालभर कैसा भी बीता हो लेकिन नए साल की शुरूआत में सभी चाहते हैं कि अब आने वाला 2026 उनके लिए नई खुशियां लेकर आए. घर में पैसों की कमी ना हो. लेकिन आज हम आपको नए वर्ष के पहले दिन के लिए कुछ अचूक उपाय बताएंगे, जिनसे 2026 सालभर (New Year 2026 Upaay) आपके घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी और पैसों की कमी नहीं होगी.
1.गायत्री मंत्र या लक्ष्मी सूक्त का करें पाठ
यदि आप नए साल 2026 (New Year 2026 Upaay) की शुरूआत पूजा पाठ के साथ करना चाहते हैं तो 1 जनवरी के दिन गायत्री मंत्र या लक्ष्मी सूक्त पाठ जरूर करें. ये दोनों पाठ ही आप में सकरात्मक विचार भर देंगे. साथ ही घर में खुशहाली आएगी.
2.इष्ट देव का करें पूजन
साल 2026 (New Year 2026 Upaay) के पहले दिन अपने इष्ट देव को जरूर याद करें. धार्मिक मान्यता है कि इष्ट देव का पूजन करने से सभी समस्याएं दूर हो जाती है. घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. इसलिए 1 जनवरी के दिन विधि-विधान के साथ अपने इष्ट देव की आराधना जरूर करें.
3.रंगोली बनाए
सनातन धर्म में किसी भी शुभ अवसर पर रंगोली बनाने की मान्यता है. फिर चाहे दिवाली हो या कोई दूसरा त्योहार. ऐसे में नए साल 2026 (New Year 2026 Upaay) के पहले दिन घर के आंगन में रंगोली जरूर बनाए. ऐसा करने से सालभर घर में खुशियों का वास होगा.
4.दान-पुण्य करें
दान-पुण्य करने से जीवन के साभी पाप धुल जाते हैं. हिंदू धर्म में दान-पुण्य को बहुत महत्व दिया गया है. ऐसे में जनवरी 1, 2026 (New Year 2026 Upaay) के दिन आप किसी ब्राह्मण, गरीब और जरूरतमंद को दान करते हैं. तो सालभर घर में अनाज-पैसों की कमी नहीं रहेगी.
6.धातु का कछुआ
धातु का कछुआ बेहद शुभ माना जाता है. अगर आप नववर्ष पर अपने घर पर कछुआ लाते हैं तो घर में सुख-समृद्धि आती है. पुराने कर्ज से छुटाकारा मिलता है
7.मोर पंख
हिंदू धर्म और वास्तु शास्त्र में मोर के पंख को अत्यधिक शुभ और दिव्य माना जाता है. श्री कृष्ण को प्रिय होने के कारण यह आध्यात्मिक ज्ञान और प्रेम का प्रतीक है. नए साल 2026 (New Year 2026 Upaay) के दिन इसे घर पर लाने से दरिद्रता व कालसर्प दोष जैसी समस्याओं से मुक्ति मिलती है.
8.शंख
शंख को भगवान विष्णु का प्रतीक माना जाता है. हिंदू धर्म के मुताबिक किसी भी शुभ कार्य से पहले शंख बजाना बेहद शुभ होता है. शुंख की आवाज से बुरी से बुरी ऊर्जा भी दूर हो जाती है. इसलिए आप अपने साल 2026 (New Year 2026 Upaay) की शुरूआत में घर में पूजा के दौरान शंख जरूर बजाए.
9.तुलसी का पौधा
सनातन धर्म के मुताबिक तुलसी का पौधा मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. मान्यता है कि नए वर्ष पर घर में तुलसी लाने से बरकत होगी है. कभी धन की कमी नहीं होती है. घर से नकारात्मक ऊर्जा कम होती है.
ये भी पढ़ें : लाख कोशिशों के बाद भी नहीं हो रही मां लक्ष्मी की कृपा, तो 5 rupee coins से करें यह अचूक उपाय, जमकर होगी पैसों की बरसात
