Morena News

Morena News : सरकारी विभाग के कई नोटिस आपने देखे होंगे। जो कईं तरीके के गलत कामों के लिए भेजा जाता है। जिससे लोग सहम भी जाते हैं। लेकिन ऐसा एक नोटिस आया है जिसनें सभी को चौंका दिया हैं। इतना ही नहीं इससे पूरे समाज में और क्षेत्र (Morena News) में दहशत का माहौल बन गया है। इतना ही नहीं इससे लोगों की आस्था का भी खिलवाड़ हुआ है। अगर आप भी इस खबर को पढ़ेंगे तो पूरे तरीके से हिल जाएंगे। आइए जानते है क्या है पूरा मामला……

भगवान को नोटिस भेजने का मामला

Morena News

दरअसल ये खबर एमपी के मुरैना (Morena News) जिले के सबलगढ़ कस्बे में स्थित ग्यारह मुखी हनुमान मंदिर की हैं। जहां के भगवान बजरंगबली को रेलवे ने नोटिस थमा दिया। नोटिस में सात दिन के भीतर मंदिर का अतिक्रमण न हटाने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है, जिसमें यह भी उल्लेख किया गया है की जेसीबी आदि का खर्च भी बजरंगबली से वसूला जाएगा। मंदिर (Morena News) पर भगवान के नाम से नोटिस भेजा गया है जिससे काफी अफरा-तफरी मच गई है। 8 फरवरी को जारी नोटिस में रेलवे विभाग ने हनुमानजी को पक्षकार बनाया है।

रेलवे की जमीन पर बना है मकान

Morena News

बजरंगबली को पक्षकार बनाते हुए लिखा है कि बजरंगबली ने (Morena News) रेलवे की जमीन पर अपना मकान बना लिया है। 7 दिन के अंदर खुद ही इस मकान को हटा लें, नहीं तो रेलवे विभाग प्रशासन की मदद से कार्रवाई करेगा। साथ ही वहां से अतिक्रमण भी हटाया जाएगा। इसका पूरा खर्च हनुमानजी को उठाना होगा।

हालांकि जब लोगों को इस नोटिस के बारे में पता चला तो लोग हैरान रह गए। झांसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह का कहना है कि (Morena News) सबलगढ़ में श्योपुर-ग्वालियर ब्रॉडगेज लाइन का काम चल रहा है, यहां से अन्य अतिक्रमण भी हटाए गए हैं। मंदिर रेलवे की जमीन पर है। इसके चलते उन्हें नोटिस भेजा है।

बजरंगबली को दिया 7 दिन का अल्टीमेटम

Morena News

इस नोटिस के सात दिन के अंदर रेलवे की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटा लें और रेलवे की भूमि को खाली कर दें, अन्यथा प्रशासन आपके द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई करेगा, जिसकी जिम्मेदारी स्वयं भगवान बजरंगबली की होगी और उसका खर्चा भी आप स्वयं उठाएंगे। बजरंगबली के नाम से दिए गए इस नोटिस की प्रतियां सहायक मंडल अभियंता ग्वालियर (Morena News) और जीआरपी थाना प्रभारी ग्वालियर को भी भेजी गई हैं।
रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने कही ये बात रेलवे का यह नोटिस झांसी रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल अभियंता जौरा अलापुर द्वारा 8 फरवरी को सबलगढ़ स्थित बजरंगबली के नाम से जारी किया गया है।

अधिकारियों ने इसे बताई लिपिकीय भूल

Morena News

नोटिस (Morena News) की सच्चाई जानने के लिए जब झांसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज माथुर से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि रेलवे की भूमि से अतिक्रमण हटाने की यह सामान्य प्रक्रिया है। जब उनसे पूछा गया कि हनुमान जी को नोटिस क्यों दिया गया तो उन्होंने कहा कि वे अधिकारियों से बात करने के बाद अधिक जानकारी देंगे।
हालांकि कुछ अधिकारियों (Morena News) का कहना है कि लिपिकीय भूल होने कि वजह से ये नोटिस निकला है। पहले बजरंगबली को जाने वाला नोटिस लिपिकीय भूल थी, जिसे सुधार लिया गया है, पुजारी को नया नोटिस दिया गया है।

श्रद्धालुओं ने इस कृत्य पर जताया आक्रोश

Morena News
श्रद्धालुओं (Morena News) का कहना है कि उन्होंने अपने जीवन में पहली बार ऐसा नोटिस देखा है जो बजरंगबली के नाम से आया है। इस नोटिस को लेकर उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा, ‘मुझे पढ़कर आश्चर्य हुआ कि बजरंगबली के नाम पर एक नोटिस दिया गया है, मैंने ऐसा पहली बार देखा है। मैं बहुत बूढ़ा हूं और कई नोटिस पढ़े हैं, लेकिन भगवान बजरंगबली (Morena News) के नाम पर भेजा गया नोटिस गलत है।’

यह भी पढ़ें : धनश्री वर्मा नहीं डालेंगी चहल को घास, फिल्म इंडस्ट्री में मिला डेब्यू, इस एक्टर के करेंगी रोमांस

"