Rakshabandhan 2024: जैसा कि हम सब जानते हैं कि 19 अगस्त 2024 को रक्षाबंधन (Rakshabandhan 2024) मनाया जाने वाला है. यह प्यारा त्योहार भाई-बहन के प्यार के बीच अटूट प्रेम का प्रतीक है. अब तक इस दिन की परंपरा को पौराणिक कथाओं के साथ मनाया जाता है. रक्षाबंधन पर बहन भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधती है जिसे राखियां कहा जाता है. बहन से राखी बंधवाकर भाई यह प्रतिज्ञा करता है कि वह जीवनभर हर कठिन से कठिन परिस्थिति में बहन की रक्षा करेगा. वहीं राखी बंधवाते हुए कईं नियमों की पालना करनी होती है.
भाई और बहन का पवित्र त्यौहार है Rakshabandhan 2024
राखी (Rakshabandhan 2024) में कई सिद्धांत और परंपराएं प्राचीन काल से प्रचलित हो रही हैं. जिसमें रामायण और महाभारत के समय के विवरण शामिल हैं. राखी का अत्यंत प्राचीन त्योहार रक्षा त्योहार के साथ कई सिद्धांत और परंपराएं जुड़ी हुई हैं. वहीं क्या आपने सोचा है कि राखी बंधवाते समय नारियल हाल में क्यों रखना चाहिए. शास्त्रों में लिखा हैं कि भाई को खाली हाथ राखी नहीं बंधवानी चाहिए. राखी बंधवाते समय उनका हाथ खाली नहीं रहना चाहिए जिससे उनके भाई के हाथ में हमेशा के लिए मां लक्ष्मी का वास रहे. इसलिए आज भी इस नारियल को रखने की उचित जानकारी का पालन किया जाता है.
राखी बंधवाने के भी होते है कई नियम और रीति-रिवाज
राखी (Rakshabandhan 2024) बांधते समय बहन को अपने भाई के हाथ में नारियल रखना ही नहीं. राखी बांधते समय हाथ में नारियल रखने के पीछे यह बात शामिल है कि भाई को खाली हाथ में राखी नहीं बांधनी चाहिए. राखी बांधते समय उनका हाथ भरा रहे जिससे मां लक्ष्मी सदैव भाई के हाथ में बनी रहें. इसलिए इन रिवाज का पालन आज भी किया जाता है. लेकिन कुछ लोग राखी बांधते समय भाई के हाथ में सूखा नारियल, जिसे गोला भी कहते हैं, या कोई फल या मिठाई आदि रख देते हैं, जो गलत है.
बहनें कभी भी खाली हाथ नहीं बांधे भाई के राखी
इसलिए बहन को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि राखी (Rakshabandhan 2024) बांधते समय भाई के हाथ में पानी वाला नारियल ही रखें. इससे भाई के भविष्य में सफलता होगी और उसके बाद धन की कोई कमी नहीं रहेगी. अगर किसी बहन के भाई की शादी हो गई है और आप भाई-भाभी एक साथ राखी बांध रही हैं तो भाई के हाथ में पानी वाला नारियल और भाभी की गोद में सूखा नारियल रखें. सिद्धांत यह है कि इससे भाभी की झोली भरी रहती है. यदि आप 2-3 भाईयों को राखी बांध रहे हैं तो प्रत्येक भाई के हाथ में समान मात्रा में जल या श्रीफल रख सकते हैं.
हमेश नारियल हाथ में रखकर ही बांधनी चाहिए राखी
अगर नायरल ना हो तो कुछ रुपए हाथ में रखकर राखियां बांधी जा सकती हैं. लेकिन फल या मिठाई की बनी चीजें अपने भाई के हाथ में नहीं रखनी चाहिए. राखी बांधने के बाद भाई को उसे वापिस अपनी बहन को देना चाहिए. इसे अपने साथ नहीं रखना चाहिए. राखी (Rakshabandhan 2024) बांधने के बाद अपनी बहन को कुछ ना कुछ उपहार देना चाहिए. राखी बांधते समय भाई का मुख पूर्व या उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए.
यह भी पढ़ें : सड़क पर पड़ी इन चीजों को ना करें लांघने की गलती, जीवन हो जाएगा बर्बाद, जिंदगी भर पड़ेगा रोना……