Rizwan-Intentionally-Hit-Harshit-Ranas-Shoulder-In-Ind-Vs-Pak-Match-In-Champion-Trophy
Harshit Rana

Harshit Rana: भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का बहुप्रतीक्षित मुकाबला दुबई में खेला जा रहा है। दोनों चिर प्रतिद्वंदियों के बीच पिछले मुकाबलों में खिलाड़ियों के बीच जमकर गहमा गहमी देखी गई है। वहीं, इस बार भी दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में माहौल गर्माता नजर आ रहा है।

हर्षित राणा (Harshit Rana) ने पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान को बता दिया है कि यहां उनकी दाल नहीं गलने वाली है।

Harshit Rana ने रिजवान की निकाली हेकड़ी

Harshit Rana
Harshit Rana

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के लिए मुकाबले की शुरुआत अच्छी नहीं हुई है। बाबर आज़म और इमाम उल हक़ के रूप में हरी जर्सी वाली टीम को दो बड़े झटके महज 47 रन के स्कोर पर लग गए। हालाँकि, इसके बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान और साउद शकील ने पारी की संभाल लिया। उन्होंने धीमी बल्लेबाजी जरूर की, लेकिन विकेट नहीं गंवाएं। इसी बीच रिजवान पिच और युवा भारतीय गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) से उलझते भी दिखाई दिए।

यह भी पढ़ें: सलमान खान ने अपनी संपत्ति का किया बंटवारा! अरबाज-सोहेल को छोड़ इस शख्स के नाम की सारी संपत्ति

सामने आया वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि गेंद डालने के बाद हर्षित राणा (Harshit Rana) सीधे आगे जा कर रुक गए, लेकिन रिजवान जो रन के लिए दौड़ रहे थे, हर्षित को देखने के बाद भी नहीं रुके और उनसे टकरा गए। रिजवान आसानी से किनारे से निकल सकते थे, लेकिन वीडियो देखकर पता चलता है कि उन्होंने हर्षित को जानबूझ टक्कर मारी। हालांकि, इससे कुछ फर्क नहीं पड़ा। टकराने के बाद खुद रिजवान ही अपना संतुलन खो बैठे। आप भी इस वीडियो को नीचे देख सकते हैं।

ऐसा है मैच का हाल

बहार आज़म आज अच्छी लय में नजर आ रहे थे। उन्होंने 5 शानदार चौके भी लगाए, लेकिन हार्दिक पांड्या ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से उन्हें चलता कर दिया। बाबर ने 26 गेंदों पर 23 रन बनाए। इसके अलावा इमाम उल हक़ भी महज 10 रन बनाकर रन आउट हो गए।

अक्षर पटेल के डायरेक्ट थ्रो ने उन्हें पवेलियन भेजा। हालांकि, खबर लिखे जाने तक तीसरे विकेट के लिए मोहम्मद रिजवान और साउद शकील के बीच 74 रन की पार्टनरशिप हो गई है। इस तरह 28 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 121/2 है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6….टीम इंडिया में असफल विजय शंकर का रणजी में ताबड़तोड़ प्रदर्शन, 43 चौके और 12 छक्के की मदद से कूट डाले 476 रन

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...