Sawan 2024 Guruwar Upay- सावन के महीनें में हर तरफ ‘बम-बम भोले’ और ‘हर हर महादेव’ सुनाई देता है। हर कोई शिव की भक्ति में लीन होकर इस पूरे महीनें को एक उत्सव के रूप में मनाता है। एक ओर कई भक्त कावंड़ यात्रा पर निकल जाते हैं तो कई महिलाएं रोजाना कीर्तन भजन और व्रत आदि कर शिव को प्रसन्न करने का प्रयास करती हैं। सावन के महीनें में आपने सोमवार के महत्व के बारे में तो जरूर सुना होगा लेकिन क्या आपने सावन के महीनें के गुरूवार के महत्व के बारे में सुना है? जी हां, सावन में सोमवार की तरह ही गुरूवार की भी काफी अहम भूमिका होती है। गुरूवार के दिन कुंवारी लड़कियां शिव की उपासना कर मनोवांछित वर की प्राप्ति कर सकती हैं।
शीघ्र विवाह हेतु सावन में करें ये उपाय
सावन के महीनें में यूं तो हर एक दिन का अपना अलग ही महत्व है लेकिन इस महीनें सोमवार के बाद गुरुवार को ही सर्वोत्तम दिन माना गया है। मान्यता है कि इस महीनें गुरूवार के दिन भगवान शिव का जलाभिषेक करने से और एक विषेश ढंग से शिव की पूजा-अर्चना करने से कुंवारी लड़कियों पर शिव की अपार कृपा बरसती है। जो लड़कियां शीघ्र विवाह करना चाहती हैं उन्हें गुरूवार के दिन शिव की अराधना करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।
- ब्रह्म बेला में उठें।
- सभी कार्यों से निवृत होकर स्नान और ध्यान करें।
- पीले वस्त्र धारण करें।
- मन में पवित्रता का भाव रख पूजा वाले 5 नारियल लें।
- शिव मंदिर जाकर भोलेनाथ का जलाभिषेक करें और उन्हें नारियल अर्पित करें।
- जलाभिषेक के दौरान ‘ॐ श्री वर प्रदाय श्री नमः’ मंत्र की पांच माला जाप करें।
विवाह में आ रही बाधा को ऐसे करें दूर
कई जातक ऐसे होतें हैं जिनके विवाह में लगातार कोई ना कोई परेशानी उत्पन्न हो रही होती है, जिसके कारण वो काफी परेशान रहते हैं। लेकिन आपको बता दें कि विवाह में आ रही सभी बाधाएं चुटकियों में दूर हो सकती हैं अगर आप सावन में आ रहे गुरूवार के दिन सिर्फ ये उपाय कर लें।
- पानी में गंगाजल डालकर स्नान करें।
- पीले रंग का नए वस्त्र धारण करें।
- गंगाजल में पीले रंग का फूल डालकर भगवान शिव का अभिषेक करें।
- भोलेनाथ और माता पार्वती की संयुक्त रूप से पूजा-अर्चना करें।
- शिवशंकर को नागकेसर का फूल अवश्य अर्पित करें।
- पूजा करते वक्त ”ॐ सृष्टिकर्ता मम विवाह कुरु कुरु स्वाहा” मंत्र का जाप करें।
16 गुरुवार तक करें ये उपाय
मनपसंद जीवनसाथी प्राप्त करने के लिए जिस तरह 16 सोमवार का व्रत काफी हितकारी माना जाता है उसी तरह 16 गुरुवार तक एक उपाय करने से भी शिव की कृपादृष्टि जातक पर बरसती और उसे जल्द ही मनपंसद जीवनसाथी मिल जाता है। इसके लिए जातक को निम्मलिखित उपाय करने की आवश्यकता होती है।
- सुबह जल्दी उठें।
- स्नान करने के बाद कुछ देर तक ध्यान करें।
- गंगाजल में शहद और सुगंध मिलाकर भोलेनाथ का अभिषेक करें।
- मनपसंद जीवनसाथी की प्राप्ति के लिए कच्चे दूध से शिव का अभिषेक करें।
- इस उपाय को 16 गुरुवार तक लगातार करें।