Sawan-2024-This-Time-There-Will-Be-5-Mondays-In-Sawan-Know-When-It-Will-Start-Note-The-Date-Today-Itself

Sawan 2024: हिंदू धर्म की धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सावन मास का एक विशेष महत्व है। यह महीना महादेव को अति प्रिय माना जाता है, जिस कारण इस पूरे महीनें शिवभक्त भोलेनाथ की भक्ति में लीन रहते हैं। इस महीनें शिव के जलाभिषेक से लेकर कावंड़ यात्रा भी निकाली जाती है। साथ ही मान्यता तो ये भी है कि इस पवित्र महीने शिव की उपासना करने से शुभफलों की प्राप्ती होती है एवं महादेव की कृपादृष्टी भी बरसती है। वैसे तो पूरे सावन महीनें को ही पवित्र माना जाता है लेकिन सावन माह में आने वाले सोमवार शिव की भक्ति के लिए सर्वोत्तम दिन मानें गए हैं।

सावन में पड़ने वाले सोमवारों को कई लोग व्रत आदि रख शिव को प्रसन्न करते हैं और उनसे सुख और समृद्धि की कामना करते हैं। इस साल सावन माह इसी महीनें की 22 तारीख से शुरु हो रहा है जो की 19 अगस्त तक रहने वाला है। ऐसे में आपके लिए ये जानना काफी उपयोगी है कि इस सावन के महीनें में कितने सोमवार आ रहे हैं और ये कब कब आ रहे हैं।

पहला सावन सोमवार

Sawan 2024
Sawan 2024

इस साल सावन (Sawan 2024) के महीनें में कुल पांच सोमवार पड़ने वाले हैं। 22 जुलाई से शुरू होने वाले इस पवित्र महीनें का पहला सोमवार भी 22 जुलाई को है। सावन के सभी सोमवारों में से सावन के पहले सोमवार को शिव की अराधना के लिए अति उत्तम दिन माना गया है। इस दिन भक्तों को शिव का आर्शीवाद प्राप्त करने के लिए व्रत आदि रख भोलेनाथ को दूध, बेलपत्र और धतूरा जरूर अर्पित करना चाहिए। साथ ही इस दिन शिवलिंग की परिक्रमा करने से भी कई दोषों का निवारण होता है।

दूसरा सावन सोमवार

Sawan 2024
Sawan 2024

सावन (Sawan 2024) का दूसरा सोमवार 29 जुलाई को पड़ेगा। इस दिन भक्तों को शिव को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग पर गंगाजल और कच्चे दूध से अभिषेक करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं और हर मुराद को पूरा कर देते हैं।

तीसरा सावन सोमवार

Sawan 2024
Sawan 2024

5 अगस्त को पड़ेगा सावन (Sawan 2024) का तीसरा सोमवार। हिंदू धर्म के आचार्यों द्वारा सुझाया गया है कि तीसरे सावन सोमवार को किसी भी प्रसिद्ध शिव मंदिर में जाना काफी शुभफलदायक होता है। साथ ही इस दिन विधि विधान से घर के  शिवलिंग की पूजा अर्चना करने से भी भोलेनाथ की आसीम कृपा बरसती है।

चौथा सावन सोमवार

Sawan 2024
Sawan 2024

इस सावन के महीनें का चौथा सोमवार 12 अगस्त के दिन पड़ेगा। मान्यता है कि इस अत्यंत ही शुभ दिन में शिवलिंग पर मात्र घी अर्पित करने से ही भोलेनाथ प्रसन्न हो जाते हैं इसलिए इस दिन भोलेनाथ को घी जरूर अर्पित करें। साथ ही गंगाजल या फिर शुद्ध जल से भगवान शिव का अभिषेक करना बिल्कुल ना भूलें। ऐसा करने से भक्तों के कई बड़े बड़े दुख औ कष्ट चुटकियों में दूर हो जाते हैं।

पांचवा सावन सोमवार

Sawan 2024
Sawan 2024

सावन के पहले सोमवार की तरह ही पांचवे सोमवार को भी अत्यंत ही शुभदिन माना गया है। इस बार सावन का आखिरी सोमवार 19 अगस्त के दिन पड़ेगा । इस दिन भोले नाथ की पूजा अर्चना करने से हमेशा ही उनकी कृपा दृष्टि बनी रहती है। कई आचार्यों और ज्योतिषशास्त्रियों द्वारा सुझाया जाता है कि इस विशेष दिन शिव के साथ साथ पार्वती माता की भी पूजा करनी चाहिए एवं  “ओम गौरी शंकराय नमः”  और “ॐ नमः पार्वती पतये नमः” मंत्र का जाप 108 बार करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।

अमिताभ बच्चन नहीं, ये एक्टर था जया बच्चन का पहला प्यार, सरेआम किया था प्यार का इजहार

"